पटना: कोरोना (Corona) संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर विशेषज्ञ सरकार को सावधान करने में लगे हुए हैं. नगर विकास विभाग (Urban Development Department) की ओर कोरोना की पहली और दूसरी लहर को लेकर नगर निकाय के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा था. लेकिन तीसरी लहर से बचाव को लेकर वाहन चालकों को कोई आदेश नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर आई तो बिहार में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी: स्वास्थ्य मंत्री
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर लोगों को जागरूक करने में सरकार सुस्त पड़ी हुई है. संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के समय सरकार के आदेश पर पटना नगर निगम शहर के 75 वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों पर कोरोना का गाना बजा कर लोगों को जागरूक कर रहा था.
वहीं अपने कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए कूड़े वाली गाड़ी पर निगम प्रशासन की तरफ से एक अलग से डब्बा लगा दिया गया था. जिसमें होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्ति की ओर से उपयोग किया सामान रखकर ले जाया जाता था. अब कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञ सावधान कर रहे हैं.
कोरोना के तीसरी लहर को लेकर पटना नगर निगम शहर वासियों को जागरूक करने में क्या कुछ कर रहा है, इसकी जानकारी को लेकर ईटीवी भारत ने शहर वार्ड नंबर-9 का जायजा लिया. गौरतलब है कि वार्ड-9 राजधानी का वीआईपी इलाका है. यहां मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल और कई मंत्री के साथ अधिकारियों का आवास है.
जागरुकता अभियान को लेकर क्या कुछ किया जा रहा है. इसकी जानकारी के लिए हमने नगर निगम की ओर से इलाके में कचरा कलेक्शन करने वाले गाड़ी चालक के साथ सफाई के सुपरवाइजर से भी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से कुछ आदेश नहीं मिला है. शुरुआती दौर में जागरुकता अभियान को लेकर आदेश मिला था. उस दौरान कोरोना का गाना बजाते थे, लेकिन इस बार आदेश नहीं मिला है.
जिसके चलते सामान्य तौर पर कचरा उठाने के दौरान बजने वाला गाना बजाकर हम लोग कचरा उठाने का कार्य कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के दौरान कचरा उठाने वाली गाड़ी पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों में जागरुकता को लेकर गाना बजाया जा रहा था.
इलाके में सफाई व्यवस्था की देखरेख को लेकर निगम प्रशासन की तरफ से बहाल किए गये सुपरवाइजर जवाहर कुमार बताते हैं कि वाहन चालकों को संक्रमण से जागरूक करने के लिए शुरुआती दौर में जो पेन ड्राइव दिया गया था. जिसके माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा था. अब तीसरी लहर से बचने के लिए भी लोगों को हम लोग जागरूक कर रहे हैं.
पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गाने बजाए जा रहे थे, लेकिन इस बार वैसा दिख नहीं रहा है. सफाई सुपरवाइजर ने बताया कि लोगों को जागरूक करने को लेकर गाड़ी वालों को सभी चीज मिली हुई थी, लेकिन कुछ कमी की वजह से गाना नहीं बज रहा है और ना ही अधिकारियों को आदेश आया है कि गाड़ी पर गाना बजाना ही है.
बहरहाल संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार की तरफ से भले ही लोगों को सावधान रहने की बात कही जा रही हो, लेकिन जागरुकता के नाम पर अभी सरकारी सिस्टम सोया हुआ है. देखने वाली बात होगी कि तीसरी लहर से बचाव को लेकर सरकार की तरफ से जागरुकता अभियान कब शुरू किया जाता है.
ये भी पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए नीतीश सरकार ने बनाया है ये प्लान, क्या कारगर होगा उपाय?