पटनाः जिले के संपतचक प्रखंड क्षेत्र के कनौजी कछुआरा पंचायत में एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई. अब घर में मृतक की पत्नी अकेले थीं. ऐसे में उनके लिए दाह संस्कार करना मुश्किल हो रहा था. आस-पास के लोग कोरोना के भय से नहीं आ रहे थे. मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी.
ये भी पढ़ेंः कोरोना को मिलेगी मात: मुश्किल घड़ी में अमेरिका सहित अन्य राष्ट्रों ने बढ़ाया सहयोग का हाथ
प्रखंड की बीडीओ उषा देवी खुद कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने पंचायत की मुखिया नीतू देवी के पति और सामाजिक कार्यकर्ता रॉकी कुमार को इसकी सूचना दी. उसके बाद रॉकी कुमार अपने समर्थकों के साथ कृषि विहार कॉलोनी पहुंचे और बालेश्वर प्रसाद के शव को घर से निकालकर एंबुलेंस में रखा.
तब तक प्रशासन के भी लोग वहां पहुंच गए और शव को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए और हिंदू रिति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. मृतक की पत्नी ने बताया कि बालेश्वर प्रसाद में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे.