ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों मे लॉकडाउन पालन कराने को लेकर सख्त हुआ प्रशासन - लॉकडाउ पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त

लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर पुलिस ने लाठियां भी चटकाई, गैर जरूरी खुली दुकानों को सील कर दिया गया.

लॉकडाउन पलान कराने को लेकर प्रशासन सख्त
लॉकडाउन पलान कराने को लेकर प्रशासन सख्त
author img

By

Published : May 6, 2021, 9:12 AM IST

पटना: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में 10 दिन का लॉकडाउन लग गया है. ऐसे में राजधानी पटना समेत ग्रामीण इलाकों में प्रशासन सड़कों पर उतरकर लोगों के साथ सख्ती बरतते हुए लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी रही.

ये भी पढ़ें- रोहतास: छठ पूजा समिति ने सूर्यपुरा मुख्य बाजार समेत कई इलाकों को किया सैनिटाइज

लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्तलॉकडाउन पालन कराने के लिए मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में प्रशासन ने सड़क पर उतरकर सख्ती से पेश आने लगा है. सड़क पर बेवजह आने-जाने वाले लोगों पर लाठियां भी चटका रहा है. वहीं कई दुकानें भी खुली हुई पाई गई थीं, जिस पर सख्ती बरतते हुए उन्हें सील कर दिया गया. सड़क पर उतरे दंडाधिकारी समेत स्थानीय थाना की पुलिस पदाधिकारियों ने बिना जरूरी काम के बाहर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की, और उन पर हल्की लाठियां भी चटकाई.

ये भी पढ़ें- दानापुर में 109 लोगों की हुई जांच, 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर कार्रवाई
10 दिनों के लगे लॉकडाउन में सभी दुकानें मसौढ़ी में बंद है. मेडिकल की दवा, गैस, पानी एवं अति आवश्यक दुकानों को छोड़कर, सभी दुकानें बंद हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं बिना मतलब के सड़क पर चलने वालों के साथ पुलिस सख्ती बरतते हुए उन पर हल्का बल प्रयोग करते हुए चेतावनी दी है, वहीं कई दुकानें खुली पाई गई है. जहां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारियों ने पहुंचकर वहां सील की कार्रवाई की है.

पटना: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में 10 दिन का लॉकडाउन लग गया है. ऐसे में राजधानी पटना समेत ग्रामीण इलाकों में प्रशासन सड़कों पर उतरकर लोगों के साथ सख्ती बरतते हुए लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी रही.

ये भी पढ़ें- रोहतास: छठ पूजा समिति ने सूर्यपुरा मुख्य बाजार समेत कई इलाकों को किया सैनिटाइज

लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्तलॉकडाउन पालन कराने के लिए मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में प्रशासन ने सड़क पर उतरकर सख्ती से पेश आने लगा है. सड़क पर बेवजह आने-जाने वाले लोगों पर लाठियां भी चटका रहा है. वहीं कई दुकानें भी खुली हुई पाई गई थीं, जिस पर सख्ती बरतते हुए उन्हें सील कर दिया गया. सड़क पर उतरे दंडाधिकारी समेत स्थानीय थाना की पुलिस पदाधिकारियों ने बिना जरूरी काम के बाहर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की, और उन पर हल्की लाठियां भी चटकाई.

ये भी पढ़ें- दानापुर में 109 लोगों की हुई जांच, 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर कार्रवाई
10 दिनों के लगे लॉकडाउन में सभी दुकानें मसौढ़ी में बंद है. मेडिकल की दवा, गैस, पानी एवं अति आवश्यक दुकानों को छोड़कर, सभी दुकानें बंद हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं बिना मतलब के सड़क पर चलने वालों के साथ पुलिस सख्ती बरतते हुए उन पर हल्का बल प्रयोग करते हुए चेतावनी दी है, वहीं कई दुकानें खुली पाई गई है. जहां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारियों ने पहुंचकर वहां सील की कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.