ETV Bharat / state

अब सभी थानों पर होगी पुलिस मुख्यालय की नजर, जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे - Hindi News

कुंदन कृष्णन ने कहा कि राज्य के 1054 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. पुलिस हाजत और पुलिस कार्यालय के बाहर खासकर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी.

एडीजी कुंदन कृष्णन
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 12:06 AM IST

पटना: जिला प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर और सख्त हो गई है. इसको लेकर एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि राजधानी में ट्रैफिक के नियमो को तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सभी हॉस्टलों की भी जांच करेगी. उन्होंने इससे संबंधित कई निर्देश भी दिए.

कुंदन कृष्णन ने कहा कि राज्य के 1054 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. पुलिस हाजत और पुलिस कार्यालय के बाहर खासकर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी. राज्य सरकार ने सीसीटीवी के लिए अनुशंसा कर दिया है. इसके लिए फंड भी अलॉट हो गए हैं. इसके साथ ही कई और भी महत्वपूर्ण निर्देश दिये.

एडीजी कुंदन कृष्णन
undefined
  • राज्य के सभी थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
  • राज्य के सभी थाने में लंबित कुर्की जब्ती मामले का निपटारा अगले महीने तक
  • स्टूडेंट् के बाइक और मोबाइल नंबर होंगे पुलिस के पास
  • पटना में बाईकर गैंग पर लगेगा अंकुश
  • ट्रैफिक व्यवस्था में शारीरिक सबल पुलिसकर्मी लगेंगे

चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कानून व्यवस्था को लेकर के पुलिस के आलाकमानों को फटकार लगाई थी. लोकसभा चुनाव भी इसी साल होने वाला है. इसको लेकर पुलिस काफी अलर्ट है. राजधानी के बाद राज्य के सभी जिलों में इन निर्देशों को लागू किया जाएगा.

पटना: जिला प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर और सख्त हो गई है. इसको लेकर एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि राजधानी में ट्रैफिक के नियमो को तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सभी हॉस्टलों की भी जांच करेगी. उन्होंने इससे संबंधित कई निर्देश भी दिए.

कुंदन कृष्णन ने कहा कि राज्य के 1054 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. पुलिस हाजत और पुलिस कार्यालय के बाहर खासकर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी. राज्य सरकार ने सीसीटीवी के लिए अनुशंसा कर दिया है. इसके लिए फंड भी अलॉट हो गए हैं. इसके साथ ही कई और भी महत्वपूर्ण निर्देश दिये.

एडीजी कुंदन कृष्णन
undefined
  • राज्य के सभी थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
  • राज्य के सभी थाने में लंबित कुर्की जब्ती मामले का निपटारा अगले महीने तक
  • स्टूडेंट् के बाइक और मोबाइल नंबर होंगे पुलिस के पास
  • पटना में बाईकर गैंग पर लगेगा अंकुश
  • ट्रैफिक व्यवस्था में शारीरिक सबल पुलिसकर्मी लगेंगे

चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कानून व्यवस्था को लेकर के पुलिस के आलाकमानों को फटकार लगाई थी. लोकसभा चुनाव भी इसी साल होने वाला है. इसको लेकर पुलिस काफी अलर्ट है. राजधानी के बाद राज्य के सभी जिलों में इन निर्देशों को लागू किया जाएगा.

Intro:राज्य के सभी थानों में लगेगा सीसीटीवी कैमरा ।
सड़क पर से हटाए जाएंगे तमाम अनफिट पुलिस ऑफिसर। राज्य में अभी तक 1029 कुर्की जब्ती की गई है ।यह सभी महत्वपूर्ण कांडो में हुआ है । कुल 10 हजार कुर्की जब्ती मामले पेंडिंग है ।
पटना की सड़कों पर फर्राटे भर रहे सिटी राइड बस और ऑटो पर पुलिस लगाएगी अंकुश । गलत पार्किंग और ट्रैफिक के नियम को तोड़ने वाले वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई। यह जानकारी एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। राजधानी पटना के सभी हॉस्टलों की पुलिस करेगी जांच । सभी स्टूडेंट्स के बाइक और मोबाइल नंबर को पुलिस करेगी दर्ज।


Body:राज्य के सभी थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।

एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने जानकारी दी, कि राज्य के 1054 थानों में सीसीटीवी कैमरे बहुत जल्द लगाये जाएंगे। जिसके जरिये थानों के हर कोने पर नजर रखी जाएगी। रिकार्डिंग के रिकॉर्ड्स सुरक्षित रखने होंगे। एडीजी ने बताया कि खासकर हाजत के बाहर और पुलिस कार्यालय के बाहर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी । जिसके लिए राज्य सरकार को अनुशंसा कर दिया गया है और फंड भी अलॉट हो गया है।

राज्य के सभी थाने हर रविवार को लंबित कुर्की जब्ती मामले में कार्रवाई करेगी ।

4 फरवरी को कार्रवाई करते हुए 1029 कुर्की जब्ती की गई है। कुंदन कृष्णन ने बताया कि चुनाव आयोग के दौड़ा के बाद या निर्देश मुख्यालय द्वारा सभी थानों को भेज दिया गया है। राज्य में अभी तक कुल 10 हजार कुर्की जब्ती के मामले लंबित हैं। जो अगले होली तक पूरा कर लिया जाएगा । कुंदन कृष्णन ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग को रोज प्रोग्रेस रिपोर्ट भेजना होता है। या प्रक्रिया चुनाव तक जारी रहेगी।

पटना में बाईकर गैंग के आतंक पर अंकुश ।

राजधानी की पुलिस बाईकर गैंग पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस बड़ी कार्यवाही करने वाली है । पटना के हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों के मोटरसाइकिल नंबर और मोबाइल नंबर पटना पुलिस सूचीबद्ध करेगी । इसके अलावा सभी हॉस्टलों में पुलिस गहन समीक्षा और छानबीन करेगी। कुंदन कृष्णन ने बताया कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में जिस छात्र का एनकाउंटर किया गया उसका कोई अपराधिक इतिहास नहीं था। लेकिन उसकी संगति स्कूल टाइम से ही गलत लोगों के साथ थी।


Conclusion:ट्रैफिक व्यवस्था में लगेंगे शारीरिक सबल पुलिसकर्मी।

एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों की काफी शिकायतें आला अफसरों के पास आती है । इसको देखते हुए मुख्यालय ने तय किया है, कि जो भी अनफिट पुलिसकर्मी है उन्हें ट्रैफिक ड्यूटी से हटाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई होमगार्ड जवान ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान घूस लेते हुए पकड़ा गया तो उसका बॉन्ड खत्म कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर के सवाल खड़े होते रहे हैं । हालांकि पुलिस मुख्यालय और जिलों के कप्तानों द्वारा लगातार दावा किया जाता रहा है, कि कानून व्यवस्था को पूरी तरीके से कंट्रोल करने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन कई बार विभागीय मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कानून व्यवस्था को लेकर के पुलिस के आलाकमानो की क्लास लगाई है।
अब तो यह समय ही बताएगा कि एडीजी कुंदन कृष्णण के दावे और प्रयास कितने कारगर होंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.