पटना: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सेक्रेटरी आदित्य वर्मा ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अमित वर्मा ने बताया कि बिहार में हुए रणजी मैच के लिए बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को 11 करोड़ का फंड दिया था, जिसका बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने मनमाने ढंग से इस्तेमाल किया है.
'दोषी पर करे कार्रवाई'
क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी ने कहा कि अगर स्टेडियम में रकम का इस्तेमाल होता, तो स्टेडियम कि आज ये दुर्दशा नहीं हुई होती. बिहार सरकार और बिहार के खेल मंत्री का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं, जिससे सरकार इसे देखे और गड़बड़ी को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाए. कोरोना काल के बाद अगर स्थिति यही रही, तो हमारे खिलाड़ी कहां खेलेंगे? सरकार इस मामले पर जल्द संज्ञान ले और अगर इस मामले में कोई भी दोषी हो, उन पर कार्रवाई करे.