पटनाः गया-पंचानपुर के पास सड़क मार्ग पर हुई दुर्घटना को पुलिस मुख्यालय ने बेहद गंभीरता से लिया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है. इस घटना के बाद गया पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
कड़ी कानूनी कार्रवाई
एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि गया पुलिस घटना में शामिल गाड़ी के मालिक और चालक के बारे में छानबीन कर रही है. साथ ही गाड़ी में लदे गिट्टी किसकी थी, इसका भी पता लगाया जा रहा है. एडीजी ने कहा कि पूरी जानकारी मिलने के बाद अवैध खनन से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
चार लोगों की मौत
बता दें कि आज सुबह कोसमा पहाड़ी से गिट्टी लेकर पंचानपुर की ओर जा रहा ट्रक ने खनन विभाग की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दो होमगार्ड के जवान, एक सैप के जवान और एक चालक की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि खनन विभाग की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.