पटना: बिहार में इन दिनों लगातार स्वर्ण व्यवसायियों और व्यापारियों (Businessman Security In Bihar) को अपराधी अपना निशाना बना रहे हैं. आए दिन बिहार के किसी ने किसी जिले में स्वर्ण व्यवसायियों से अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिससे कहीं ना कहीं बिहार के स्वर्ण व्यवसायी और व्यापारियों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है.
वहीं बिहार में बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (Jitendra Singh Gangwar On Businessman Security In Bihar ) ने सफाई देते हुए कहा कि, व्यवसायियों की सुरक्षा के मद्देनजर उनके द्वारा किए जा रहे कारोबार क्रय विक्रय, आवागमन पर पुलिस की पैनी नजर है.
हाल के दिनों में ही राजधानी पटना के कदम कुआं थाना अंतर्गत एसएस ज्वेलर्स शॉप में 14 करोड़ रुपये के गहने की लूट (Gold Shop Loot in Bakarganj Sarafa Mandi) हुई थी.हालांकि इस मामले में पुलिस ने 72 घंटा में उद्भेदन करते हुए 6.5 किलो सोना और 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यही नहीं बिहार की राजधानी पटना में विगत दिनों राजीव नगर कंकड़बाग सहित बिहार के सारण, गोपालगंज, सिवान, मीरगंज सहित बिहार के कई जिलों में स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की गई है.
पढ़ें- Patna News : पटना के बाकरगंज में बड़ी लूट, झोले में भरकर सोना और चांदी ले गए अपराधी
स्वर्ण व्यवसायियों में इतना आक्रोश है कि, वह खुद से वीडियो बनाकर पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. इसके बावजूद भी उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है. आपको बता दें कि, बिहार के बेगूसराय जिले में इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पीपी ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद पोद्दार (Gold Businessman Pramod Poddar) ने प्रशासनिक व्यवस्था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भड़ास निकालते हुए सवाल खड़ा किया है कि, वह हर साल 35 लाख रुपए टैक्स के रूप में सरकार को देते हैं और डर के साए में रह रहे हैं.
ऐसे में उन्हें सुरक्षा नहीं मिली तो वह पलायन करने को मजबूर होंगे. कहीं ना कहीं इन दिनों बिहार में बढ़ रही लूटपाट आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर बिहार के व्यवसाय डर के साए में जी रहे हैं. वहीं सूबे में अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि, इन दिनों वह सीबीआई अफसर बनकर घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
पढ़ें- सिवान में स्वर्ण व्यवसाई से फिर लूट, हथियार के दम पर नकद, आभूषण और बाइक की लूट
बिहार में बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि, व्यवसायियों की सुरक्षा के मद्देनजर उनके द्वारा किए जा रहे कारोबार क्रय विक्रय आवागमन पर पुलिस की पैनी नजर है. कई बार इस तरह की घटनाओं को स्थानीय गिरोह या जेल से छूटे अपराधी के द्वारा अंजाम दिया गया है. ज्यादातर मामलों में पुलिस ने मामले का उद्भेदन किया है.
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को व्यवसायियों के सुरक्षा के लिए खासकर शाम में दुकान बंद करते समय और दिन के समय गश्ती करने और गश्ती को बढ़ाने का निर्देश दिया है. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक उन्होंने बड़े व्यवसायियों से अपील की है कि, किसी भी तरह के बड़े रकम के लेन देन या बैंकों में जमा करवाने के लिए जाने के समय स्थानीय पुलिस को जरुर सूचना दें. ताकि वहां की पुलिस उनकी मदद कर सके. दरअसल मुख्यालय का मानना है कि, बड़े कैश ले जाने के क्रम में ज्यादातर घटना को अंजाम दिया जाता है, जिसके लिए सभी जिले के पुलिस थानों को निर्देश दिया गया है.
बिहार के स्वर्ण व्यवसायी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने कड़ा कदम उठाया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक सीसीटीवी सर्विलांस के माध्यम से अपराधियों पर नजर रखी जा रही है. सभी जिले के पुलिस अधीक्षक का नंबर सावर्जनिक रूप से सभी जगह पर लिखा रहता है. घटित होने पर डायल 100 या वहां के स्थानीय पुलिस से संपर्क तुरंत करें.
आम जनता से पुलिस मुख्यालय ने अपील किया है कि, किसी पर भी थोड़ा भी संदेह हो या संदिग्ध व्यक्ति या वाहन पर शक होता है तो तुरंत पुलिस को संपर्क करें. उन्होंने कहा कि, पिछले 15 से 20 सालों से जिला अधीक्षक का नंबर वही है, बदला नहीं है. इस नंबर पर सभी स्थानीय लोग संपर्क कर सकते हैं. आम जनता सतर्कता बरतें उसी में उनकी सुरक्षा है.
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि, पुलिस का काम है कि, किसी भी घटना को होने से पहले उसको टाला जा सके. इसके बावजूद भी अगर अनफॉर्चूनेटली कोई भी घटना हो जाती है तो तुरंत उसका उद्भेदन करे. हाल के दिनों में घटित घटनाओं पर उन्होंने कहा कि, एसआईटी, एसटीएफ और सीआईडी की टीम कार्य कर रही है. उम्मीद है जल्द ही इन सभी मामलों का उद्भेदन किया जाएगा.
बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. जमानत पर छूटे अपराधियों पर नजर रखने के बावजूद भी कोई अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं तो, उनका बेल कैंसिल करवा कर CCA के तहत उन्हें जेल में ही रखा जाएगा या उन्हें स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाई जाएगी. उन्होंने आम जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि, बिहार पुलिस अपना कर्तव्य निष्ठा से निभा रही है.
उन्होंने कहा कि, हाल के दिनों में बिहार पुलिस सभी कांडों का उद्भेदन ज्यादा से ज्यादा कर रही है. साथ ही मामलों में अपराधियों को सजा दिलवाने में सफलता पाई है. स्वर्ण व्यवसायी द्वारा पलायन और सुरक्षा नहीं मिलने की बात को लेकर पुलिस मुख्यालय के एडीजी ने आश्वस्त किया है कि, व्यवसायियों के लिए बिहार व्यवसाय करने के लिए सुरक्षित है.
एडीजी ने कहा कि, बिहार में लगातार बढ़ रही वाणिज्य गतिविधि इसकी परिचायक है कि बिहार में व्यवसायी सुरक्षित हैं. बिहार के व्यवसायी राज्य के अंदर ही नहीं राज्य के बाहर से भी सुरक्षित होकर व्यवसाय कर रहे हैं, लेन देन कर रहे हैं. जीतेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि, व्यवसायियों को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग और सतर्क है. सहयोग के लिए किसी भी तरह की घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी.
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP