बक्सर: बिहार के बक्सर में हुए किसान प्रदर्शन पर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार का बड़ा बयान आया है. उन्होंने बताया कि मामले में विभिन्न धाराओं के तहत 5 एफआईआर दर्ज (FIR Registered In Buxar Farmer Protest) की गयी है. जबकि मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. उन्होंने कहा कि इस जांच के दौरान यह पता करने की कोशिश की जाएगी कि क्या घटना में असामाजिक तत्वों का हाथ है और इसमें कौन-कौन शामिल हैं. उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Buxar Farmer Protest : बिहार के बक्सर में अश्विनी चौबे को झेलना पड़ा विरोध, लगे मुर्दाबाद के नारे
"दोषी पुलिसकर्मियों पर हुई है कार्रवाई": एडीजी ने यह भी कहा कि अगर किसी व्यक्ति मामले में शिकायत करता है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है. इसका विवरण अभी उपलब्ध नहीं है. मामले में डीआईजी, डीएम और एसपी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. सरकार के निर्देश अनुसार भारी संख्या में पुलिस फोर्स और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है. वरीय पदाधिकारियों के स्तर से स्थिति नियंत्रण कर अनुसंधान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार के बक्सर में लाठीचार्ज के बाद बवाल: चौसा पावर प्लांट में घुसे किसान, पुलिस की गाड़ी में लगाई आग
थर्मल प्लांट के मुआवजे का मामला गर्माया: दरअसल, यह पूरा मामला जिले के चौसा थर्मल पावर प्लांट से जुड़ा है. सरकार ने पावर प्लांट के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहित की. जिसको लेकर काफी दिनों से किसान आंदोलन कर रहे थे. किसान उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे. इसी बीच बीते 11 जनवरी को पुलिस और किसानों की बीच भिड़त हो गयी. पुलिस पर आरोप है कि वे ग्रामीणों के घर में घुसकर लाठियां भांजी. जिसके बाद सड़क से लेकर राजनीति के गिलायरों तक जमकर हंगामा मचा .