ETV Bharat / state

Bageshwar Dham वाले बाबा के कार्यक्रम में पर्याप्त सुरक्षाबलों की होगी प्रतिनियुक्ति- ADG हेडक्वार्टर - Baba Dhirendra Krishna Shastri

पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई के बीच हनुमंत कथा का आयोजन होगा. हनुमंत कथा में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल होंगे और श्रद्धालुओं को कथा सुनाएंगे. इसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि आकलन किया जा रहा है. उसके हिसाब से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार
author img

By

Published : May 9, 2023, 9:52 PM IST

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

पटना: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Dhirendra Krishna Shastri) का जब से बिहार आने का कार्यक्रम हुआ है. तभी से बिहार में राजनीति गर्म है. सत्ताधारी पार्टी आरजेडी के नेता लगातार उन पर आक्रमक होकर बयान बाजी कर रहे हैं. इन सबके बीच पुलिस प्रशासन के द्वारा उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा मुहैया कराना एक बड़ी चुनौती होगी. 13 मई से 17 मई तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Police में अब PTC पास कॉन्स्टेबल भी करेंगे अनुसंधान, अधिकतम 7 वर्ष की सजा वाले कांड की करेंगे जांच

"जैसे ही वहां इकट्ठा होने वाली भीड़ का अनुमान लगेगा. उसके अनुसार वहां पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. वहां पर पर्याप्त संख्या में महिला और पुलिस बल, अग्निशमन, गृह रक्षा वाहिनी की नियुक्ति की जाएगी. अभी वहां जुटने वाली भीड़ का आकलन नहीं हुआ है."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस हेडक्वार्टर

हनुमंत कथा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था : बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम के लिए पर्याप्त बल में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के लिए निर्देश संबंधित एसपी और जिला प्रशासन को दे दी गई है. जानकारी देते हुए एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि किसी भी तरह का धार्मिक प्रोग्राम हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, राजनीति प्रोग्राम हो सामाजिक कार्यक्रमों सभी के लिए बिहार पुलिस आकलन करती है. आकलन के अनुसार और कितनी भीड़ आएगी, उसके आकलन के अनुसार स्थानीय प्रशासन मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करती है. वहीं, दंडाधिकारी की और पर्याप्त बलों की प्रतिनियुक्ति की जाती है.

"प्रतिनयुक्त बलों में महिला पुलिस और पुरुष पुलिस के अलावा और जो भी बलों की प्रतिनियुक्ति होगी. उसका सारा दारोमदार वहां के एसपी और जिला प्रशासन के निर्देश के निर्देशन में स्थानीय प्रशासन का रहता है. हम लोग सुरक्षा के जो मापदंड अपनाते हैं. ताकि भीड़ नियंत्रण करें. यातायात नियंत्रण का मापदंड हम लोग लगा करके एसओपी के तहत कार्य करते हैं. अभी धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में लोगों के उपस्थित होने की संख्या हमारे पास नहीं आया है. इसलिए अभी कितने पुलिस बल वहां पर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. उसकी संख्या निर्धारण नहीं की गई है."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस हेडक्वार्टर

मुश्तैद रहेंगे पुलिस के जवान : आपको बता दें कि जब से बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बिहार में कार्यक्रम तय हुआ है. तब से बिहार में सियासी बयानबाजी जारी है. आरजेडी के नेता और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और शिक्षा मंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध किया है. वहीं बीजेपी के नेता धीरेंद्र कृष्ण शात्री का समर्थन कर रहे हैं.

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

पटना: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Dhirendra Krishna Shastri) का जब से बिहार आने का कार्यक्रम हुआ है. तभी से बिहार में राजनीति गर्म है. सत्ताधारी पार्टी आरजेडी के नेता लगातार उन पर आक्रमक होकर बयान बाजी कर रहे हैं. इन सबके बीच पुलिस प्रशासन के द्वारा उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा मुहैया कराना एक बड़ी चुनौती होगी. 13 मई से 17 मई तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Police में अब PTC पास कॉन्स्टेबल भी करेंगे अनुसंधान, अधिकतम 7 वर्ष की सजा वाले कांड की करेंगे जांच

"जैसे ही वहां इकट्ठा होने वाली भीड़ का अनुमान लगेगा. उसके अनुसार वहां पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. वहां पर पर्याप्त संख्या में महिला और पुलिस बल, अग्निशमन, गृह रक्षा वाहिनी की नियुक्ति की जाएगी. अभी वहां जुटने वाली भीड़ का आकलन नहीं हुआ है."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस हेडक्वार्टर

हनुमंत कथा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था : बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम के लिए पर्याप्त बल में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के लिए निर्देश संबंधित एसपी और जिला प्रशासन को दे दी गई है. जानकारी देते हुए एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि किसी भी तरह का धार्मिक प्रोग्राम हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, राजनीति प्रोग्राम हो सामाजिक कार्यक्रमों सभी के लिए बिहार पुलिस आकलन करती है. आकलन के अनुसार और कितनी भीड़ आएगी, उसके आकलन के अनुसार स्थानीय प्रशासन मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करती है. वहीं, दंडाधिकारी की और पर्याप्त बलों की प्रतिनियुक्ति की जाती है.

"प्रतिनयुक्त बलों में महिला पुलिस और पुरुष पुलिस के अलावा और जो भी बलों की प्रतिनियुक्ति होगी. उसका सारा दारोमदार वहां के एसपी और जिला प्रशासन के निर्देश के निर्देशन में स्थानीय प्रशासन का रहता है. हम लोग सुरक्षा के जो मापदंड अपनाते हैं. ताकि भीड़ नियंत्रण करें. यातायात नियंत्रण का मापदंड हम लोग लगा करके एसओपी के तहत कार्य करते हैं. अभी धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में लोगों के उपस्थित होने की संख्या हमारे पास नहीं आया है. इसलिए अभी कितने पुलिस बल वहां पर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. उसकी संख्या निर्धारण नहीं की गई है."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस हेडक्वार्टर

मुश्तैद रहेंगे पुलिस के जवान : आपको बता दें कि जब से बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बिहार में कार्यक्रम तय हुआ है. तब से बिहार में सियासी बयानबाजी जारी है. आरजेडी के नेता और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और शिक्षा मंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध किया है. वहीं बीजेपी के नेता धीरेंद्र कृष्ण शात्री का समर्थन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.