नई दिल्ली/ पटना: बिहार से राजद के राज्यसभा सांसद एडी सिंह ने कहा कि 15 साल में बतौर सीएम नीतीश कुमार हर मोर्चे पर फेल साबित हुए हैं. शिक्षा- स्वास्थ्य व्यवस्था पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. बिहार में बेरोजगारी बहुत है. वहां कोई उद्योग नहीं है. सभी को नौकरी के लिए बाहर जाना पड़ता है. बिहार को नीतीश ने नर्क बना दिया है. 5 साल अगर यह सीएम और रह गए, तो बिहार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा.
एडी सिंह ने कहा कि बिहार में पिछले 45 वर्षों में किसी भी सरकार ने बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. चुनाव नजदीक आ रहा है, हम लोगों की सरकार बिहार में बनेगी, तो एक नया बिहार बनाने का काम करेंगे. कोरोना लॉकडाउन में जितने मजदूर बिहार वापस लौट कर आए थे, उनको बिहार सरकार ने कहा था कि हुनर के हिसाब से बिहार में ही रोजगार दिया जाएगा. लेकिन बहुत ही शर्मनाक है कि किसी को रोजगार नहीं दिया गया, सभी मजदूर रोजगार के लिए बिहार से बाहर जा रहे हैं.
'बीजेपी ने सबसे बड़ी गलती की है'
राजद के राज्यसभा सांसद ने कहा कि बीजेपी ने ऐलान कर दिया है कि एनडीए नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. एनडीए की फिर से सरकार बनेगी, तो नीतीश कुमार ही सीएम होंगे. ये ऐलान करके बीजेपी ने सबसे बड़ी गलती की है. बिहार की जनता नीतीश कुमार से बहुत नाराज है. उन्होंने कहा कि सीएम आवास में चोरी-मर्डर नहीं होता है, तो नीतीश कुमार को लगता है कि पूरा बिहार में सब कुछ अच्छा चल रहा है. मैं चुनौती देता हूं कि जिस मुद्दे पर चाहे मुझसे आकर नीतीश बहस कर लें, मुझे लगता है कि उनको किसी भी विषय की जानकारी ही नहीं है.
'राजद को कोई नुकसान नहीं'
सांसद सिंह ने कहा कि कोरोना और बाढ़ से बिहार में भयंकर तबाही मच रही है. लेकिन नीतीश कुमार कुछ नहीं कर रहे हैं, उन्होंने बिहार को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. नीतीश कुमार दिन भर घर में बैठकर पूजा करते रहते हैं कि बिहार को कोरोना और बाढ़ से जल्द निजात मिल जाए. वहीं राजद में हो रही टूट पर उन्होंने कहा कि पैसे और सीट का लालच देकर जेडीयू राजद के नेताओं को अपने यहां बुला रही है. लेकिन किसी को भी टिकट देने वाली नहीं है, जो लोग राजद से जा रहे हैं, उनके जाने से राजद को कोई नुकसान नहीं होने वाला है.
एडी सिंह ने कहा कि बीजेपी से मेरे अच्छे संबंध हैं. अन्य दलों में भी मेरी अच्छी जान पहचान है. वहीं एनडीए ने नीतीश को सीएम कैंडिडेट घोषित कर रखा है. एडी सिंह से जब पूछा गया कि अगर चुनाव में जेडीयू के मुकाबले बीजेपी के ज्यादा विधायक जीत कर आते हैं और अगर बीजेपी बिहार में अपना सीएम बनाना चाहेगी तो क्या वैसे परिस्थिति में आप आरेजेडी से अपील करेंगे कि बीजेपी को समर्थन करे. इस पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय आलाकमान लेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी नीतीश को सीएम नहीं बनाएगी तो वह लालूजी के पास आकर उनका पांव पकड़ लेंगे की हमको सीएम बना दीजिये. नीतीश को सिर्फ सीएम की कुर्सी से मतलब है. बिहार से कोई मतलब नहीं है. सीएम बनने के लिए नीतीश किसी को भी धोखा दे सकते हैं.