पटना: भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री रानी चटर्जी और श्वेता सिंह राजपूत के साथ इन दिनों राहुल सिंह राजपूत के रोमांस के चर्चे सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल राहुल सिंह राजपूत की 'फिल्म गांव वाली शहर वाली' आ रही है. जिसमें रानी चटर्जी और श्वेता सिंह राजपूत अहम रोल में हैं. इस फिल्म में राहुल इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ इश्क लड़ा रहे हैं, जो बेहद अलग होने वाला है.
फिल्म से याद आएगा गोविंदा का दौर: इस फिल्म का निर्माण मां दुर्गा फिल्म्स प्रोडक्शन और आर एस एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है. जिसके निर्माता प्रमोद कुमार सिंह सह निर्माता विनोद सिंह और निर्देशक रवि सिन्हा हैं. इस फिल्म को लेकर रानी चटर्जी ने कहा कि 'गांव वाली शहर वाली' एक महत्वपूर्ण फिल्म है और यह दर्शकों को गोविंदा के जमाने का फील देगी. इस फिल्म में उनकी भूमिका इतनी मजेदार होने वाली है कि दर्शक इसे देख कर खूब एंटरटेन होंगे.
रानी चटर्जी के साथ काम करने का था सपना: राहुल सिंह राजपूत ने फिल्म 'गांव वाली शहर वाली' में रानी चटर्जी और श्वेता सिंह के साथ रोमांचक केमेस्ट्री के होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि "रानी चटर्जी के साथ काम करना हर किसी नए कलाकार का सपना होता है. मैं इससे बेहद खुश हूं और उनके साथ स्क्रीन रोमांस करना भी मेरे लिए खास था. मां दुर्गा फिल्म्स प्रोडक्शन और आर एस एंटरटेनमेंट के बैनर से 'गांव वाली शहर वाली' के अलावा दो और बड़ी फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है."
इन तीन फिल्मों से भी करेंगे एंटरटेन: दो और बड़ी फिल्मों में एक काजल राघवानी, श्वेता सिंह राजपूत और राहुल सिंह राजपूत स्टारर है. इस फिल्म का नाम 'मैं राधा अपने किशन की' है, जबकि तीसरी फिल्म 'सिंदूर तोहरे नाम के' है. जिसमें श्वेता सिंह राजपूत और राहुल सिंह राजपूत के साथ अयाज खान, माया यादव, अनूप अरोड़ा, राहुल श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में है. ये तीनों फिल्में बड़े लेवल से बन रही है और बजट के मामले में भी ये फिल्में खास होने वाली हैं. तीनों फिल्में कंटेंट के मामले में एक से बढ़कर एक हैं.