पटनाः पिछले दिनों ही भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के साथ हुए सोहर विवाद के जवाब में कहा था कि 'वो चाहे तो हर नौ महीने पर सोहर गवा सकते हैं'. लेकिन मजाक में कही अपनी ही इस बात को खेसारी ने शायद सिरियस ले लिया. खेसारी की वायरल हो रही एक तस्वीर तो यही बयां कर रही है, जिसमें वो एक बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देख लोग यही कह रहे हैं कि क्या खेसारी सचमुच एक और बच्चे के पापा बन गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Khesari Lal Yadav Vs Pawan Singh: 'हम चाहीं तS हर नौ महीना पर सोहर गवा दीं', ताकत बा...
पवन सिंह को खेसारी ने बताया था अंकलः दरअसल खेसारी और पवन सिंह के बीच विवाद इसी साल तब शुरू हुआ था, जब खेसारी ने एक इंटरव्यू में कह दिया था कि पर्दे पर पवन सिंह एक्ट्रेस के साथ अंकल की तरह लगते हैं. इस पर पवन सिंह ने उन्हें नवजात बच्चा कहते हुए एक सोहर गीत भी गवा दिया था. इस पर खेसारी ने पवन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ताकत है तो अपने घर में सोहर गवा के दिखाओ. खेसारी लाल ने पवन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘हम तो हर 9 महीने में सोहर गवा सकते हैं, लेकिन अगर वो चाहें तो भी नहीं गवा सकते हैं. इसी दौरान अब ये तस्वीर देख लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं, कि क्या खेसारी ने सोहर गवाने की तैयारी कर ली है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बच्चे को निहारते नजर आए खेसारीः खेसारी की वायरल हो रही तस्वीर में वो हॉस्पिटल में एक बच्चे को निहारते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन ये फोटो उनकी रियल लाइफ की नहीं बल्कि फिल्म गॉडफादर की है. इस फिल्म में खेसारी के साथ एक्ट्रेस यामिनी सिंह नजर आने वाली हैं और इसी फिल्म का ये एक सीन है, जिसमें खेसारी न्यूबॉर्न को निहारते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया इस फोटो को फिल्म के डायरेक्टर पराग पाटिल ने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है ‘दुनियालोगिन अब गावा सोहर'. कई लोग डायरेक्टर की इस पोस्ट पर कमेंट कर फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं, तो कई लोग इस पोस्ट के जरिए पराग का पवन सिंह पर निशाना बता रहे हैं.
लंबी खीच गई स्टारडम की लड़ाईः आपके बता दें कि खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच विवाद सालों से चला रहा है. दोनों एक दूसरे को अपना कॉम्पिटिटर मानते हैं और उनके फैंस भी एक दूसरे पर कमेंट रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खेसारी लाल पवन सिंह को पछाड़ते हुए भोजपुरी फिल्म मेकर्स की पहली पसंद गये हैं. पवन की निजी जिंदगी में चल रही परेशानियों के कारण उन्हें अभय सिन्हा की फिल्म से बाहर कर दिया गया था. हालांकि पवन सिंह इकलौते भोजपुरी कलाकार हैं, जो बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. वहीं खेसारी लाल यादव भी इस रेस में उन्हें टक्कर देने के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. दोनों ही अभिनेता के बीच एक दूसरे को नीचा दिखाने और खुदको बड़ा दिखाने की होड़ मची रहती है.