ETV Bharat / state

पटना: छात्रा को गलत जगह छूना आरोपी मास्टर को पड़ा महंगा, बैड टच की शिकायत पर हुई जेल - Bad Touch Complaint

पटना जिले में 9 साल की छात्रा के साथ गलत हरकत करने में फंसे मास्टर साहब को पुलिस ने जेल भेज दिया. छात्रा ने अपने परिजनों को आरोपी मास्टर की करतूत को बताया था और बैड टच की शिकायत की थी. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की.

पटना
पटना
author img

By

Published : May 8, 2021, 9:15 PM IST

पटना: जिले के ग्रामीण इलाके में 9 साल की नाबालिग बच्ची को पढ़ाने के दौरान गलत तरीके से टच करना मास्टर जी को काफी महंगा पड़ गया. बच्ची ने मास्टर साहब के यहां से पढ़कर वापस लौटने के बाद घर पर आकर मां को आरोपी मास्टर साहब की करतूत को बताया, तो परिवार में गुस्से का उबाल आ गया.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को गुड और बैड टच की दी गई जानकारी

बच्ची के परिजनों ने इसकी सूचना परसा बाजार थाना को दी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मास्टर को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से अपने बच्चों के लिए चिंतित दिखे.

बच्चों को करें जागरूक
बच्चों को करें जागरूक

''एक नाबालिग बच्ची आरोपी मास्टर के यहां पढ़ने जाती थी. जिसके बारे में बच्ची ने घर में बैड टच की शिकायत की थी. बच्ची के परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए मामले के आधार पर आरोपित मास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है''- संजय प्रसाद, परसा बाजार थानाध्यक्ष

बैड टच की शिकायत पर हुई जेल
बैड टच की शिकायत पर हुई जेल

अभिभावक इन बातों का रखें ध्यान
इस तरह की वारदातों को टाला जा सकता है. ऐसा लड़का या लड़की किसी के भी साथ हो सकता है. इसलिए ये जरूरी है कि अभिभावक अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दें. अपने बच्चों को बताएं कि सामाजिक जीवन में किस तरह के स्पर्श अनुमन्य हैं और क्या गलत है.

गुड टच और बैड टच क्या है?

गुड टच- अगर कोई आपको टच करें और उससे आपको अच्छा लगे तो ये गुड टच होता है.

बैड टच- जब कोई आपको इस तरह से टच करें कि आपको उससे बुरा लगे तो ये बैड टच होता है. अगर कोई अनजान व्यक्ति प्राइवेट पार्ट्स गलत तरीके से छूने की कोशिश करें तो ये बैड टच होता है.

गुड टच और बैड टच की दें जानकारी
गुड टच और बैड टच की दें जानकारी

ये भी पढ़ें- हाय रे बिहार! कहीं धूल फांक रही एंबुलेंस, कहीं ठेले पर ढोये जा रहे मरीज

  • कहानियों के जरिेए करें जागरूक
    आप अपनी कहानी के आधार पर बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझा सकते हैं. जो किरदार बेड टच करता है, उसे बुरे व्यक्ति की तरह बताएं. ताकि बच्चों के दिमाग में ये बात बैठ जाए और कहानी में ये भी बताएं कि इस दुनिया में कई सारे अच्छे लोग भी होते हैं, जिन पर हम विश्वास कर सकते हैं.
  • तस्वीरों के जरिए
    बच्चों को तस्वीरों के माध्यम से भी गुड टच और बैड टच के बारे में बताया जा सकता है. तस्वीरों के जरिए बच्चों को ये बताएं कि कोई भी व्यक्ति बच्चों के शरीर के किस अंग को छू सकता है और किस अंग को नहीं छू सकता है.
  • बच्चों को समझाएं 'गुड टच और बैड टच'
    माता-पिता अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में संकोच करते हैं, जिसके कारण बच्चे यौन शोषण के शिकार होते हैं. बच्चों को यौन शिक्षा देने के साथ ही उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में बताना भी एक जरूरी विषय है.
  • वीडियो के जरिए
    वर्तमान में कई ऐसे वीडियो हैं जो खासकर बच्चों के लिए ही बनाए जाते हैं, जिनके जरिए बच्चों का आसानी से इन सबके बारे में बताया जा सकता है. यदि आप इन वीडियो के सामने बच्चे को बैठाकर उसे अपनी भाषा में इसका अर्थ बताएंगे तो बच्चा जल्द ही इन बातों को समझ सकता है.
  • बच्चों से करें सवाल-जवाब
    बच्चों को सवाल-जवाब के जरिए आसानी से सारी बातें समझाई जा सकती है. जैसे कि अगर बच्चों से पूछा जाए कि जब उन्हें कोई प्यार करता है तो उन्हें किस-किस जगह पर छूता है. यदि बच्चा बताने में संकोच कर रहा है, तो उससे प्यार से पूछे और गुड टच और बैड टच के बारे में बताएं.

पटना: जिले के ग्रामीण इलाके में 9 साल की नाबालिग बच्ची को पढ़ाने के दौरान गलत तरीके से टच करना मास्टर जी को काफी महंगा पड़ गया. बच्ची ने मास्टर साहब के यहां से पढ़कर वापस लौटने के बाद घर पर आकर मां को आरोपी मास्टर साहब की करतूत को बताया, तो परिवार में गुस्से का उबाल आ गया.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को गुड और बैड टच की दी गई जानकारी

बच्ची के परिजनों ने इसकी सूचना परसा बाजार थाना को दी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मास्टर को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से अपने बच्चों के लिए चिंतित दिखे.

बच्चों को करें जागरूक
बच्चों को करें जागरूक

''एक नाबालिग बच्ची आरोपी मास्टर के यहां पढ़ने जाती थी. जिसके बारे में बच्ची ने घर में बैड टच की शिकायत की थी. बच्ची के परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए मामले के आधार पर आरोपित मास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है''- संजय प्रसाद, परसा बाजार थानाध्यक्ष

बैड टच की शिकायत पर हुई जेल
बैड टच की शिकायत पर हुई जेल

अभिभावक इन बातों का रखें ध्यान
इस तरह की वारदातों को टाला जा सकता है. ऐसा लड़का या लड़की किसी के भी साथ हो सकता है. इसलिए ये जरूरी है कि अभिभावक अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दें. अपने बच्चों को बताएं कि सामाजिक जीवन में किस तरह के स्पर्श अनुमन्य हैं और क्या गलत है.

गुड टच और बैड टच क्या है?

गुड टच- अगर कोई आपको टच करें और उससे आपको अच्छा लगे तो ये गुड टच होता है.

बैड टच- जब कोई आपको इस तरह से टच करें कि आपको उससे बुरा लगे तो ये बैड टच होता है. अगर कोई अनजान व्यक्ति प्राइवेट पार्ट्स गलत तरीके से छूने की कोशिश करें तो ये बैड टच होता है.

गुड टच और बैड टच की दें जानकारी
गुड टच और बैड टच की दें जानकारी

ये भी पढ़ें- हाय रे बिहार! कहीं धूल फांक रही एंबुलेंस, कहीं ठेले पर ढोये जा रहे मरीज

  • कहानियों के जरिेए करें जागरूक
    आप अपनी कहानी के आधार पर बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझा सकते हैं. जो किरदार बेड टच करता है, उसे बुरे व्यक्ति की तरह बताएं. ताकि बच्चों के दिमाग में ये बात बैठ जाए और कहानी में ये भी बताएं कि इस दुनिया में कई सारे अच्छे लोग भी होते हैं, जिन पर हम विश्वास कर सकते हैं.
  • तस्वीरों के जरिए
    बच्चों को तस्वीरों के माध्यम से भी गुड टच और बैड टच के बारे में बताया जा सकता है. तस्वीरों के जरिए बच्चों को ये बताएं कि कोई भी व्यक्ति बच्चों के शरीर के किस अंग को छू सकता है और किस अंग को नहीं छू सकता है.
  • बच्चों को समझाएं 'गुड टच और बैड टच'
    माता-पिता अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में संकोच करते हैं, जिसके कारण बच्चे यौन शोषण के शिकार होते हैं. बच्चों को यौन शिक्षा देने के साथ ही उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में बताना भी एक जरूरी विषय है.
  • वीडियो के जरिए
    वर्तमान में कई ऐसे वीडियो हैं जो खासकर बच्चों के लिए ही बनाए जाते हैं, जिनके जरिए बच्चों का आसानी से इन सबके बारे में बताया जा सकता है. यदि आप इन वीडियो के सामने बच्चे को बैठाकर उसे अपनी भाषा में इसका अर्थ बताएंगे तो बच्चा जल्द ही इन बातों को समझ सकता है.
  • बच्चों से करें सवाल-जवाब
    बच्चों को सवाल-जवाब के जरिए आसानी से सारी बातें समझाई जा सकती है. जैसे कि अगर बच्चों से पूछा जाए कि जब उन्हें कोई प्यार करता है तो उन्हें किस-किस जगह पर छूता है. यदि बच्चा बताने में संकोच कर रहा है, तो उससे प्यार से पूछे और गुड टच और बैड टच के बारे में बताएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.