पटना: बाढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक युवक के दोनों पैर ट्रेन के नीचे आने के कारण बुरी तरह से जख्मी हो गए. बताया जाता है कि युवक दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहा था. उसी क्रम में उसके संग ये हादसा हुआ. उक्त घटना सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है.
इसे भी पढें: बेगूसराय में बड़ा हादसा टला, बेपटरी होकर टूटा मालगाड़ी का पहिया
ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बाढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर सोमवार की सुबह ये बड़ा हादसा हुआ. गोपालगगंज के रहनेवाले 45 वर्षीय दिलीप प्रसाद दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन के गेट का हैंण्डल तो उनके हाथ में आया लेकिन सीढ़ियों पर पैर नहीं पड़ा, जिसके कारण वे हैंडल पकड़े करीब 100 मीटर तक ट्रेन के साथ घसीटा खाते हुए गए और फिर ट्रेन के नीचे गिर गए. उनके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई. ट्रेन जाने के बाद लोगों ने जब देखा तो उनके दोनो पैर ट्रेन की चपेट में आने के कारण कट गए थे.
पीएमसीएच रेफर किया गया
इस घटना के बाद बाढ़ रेल पुलिस ने घायल को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करावाया. जहां पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. बता दें कि घायल व्यक्ति अपनी बेटी को हावड़ा पहुंचाकर पटना लौट रहा था. स्टेशन प्रबंधक आनंद सिन्हा ने रेल पुलिस को मेमो भेज कर युवक के इलाज के लिए निवेदन किया है.