ETV Bharat / state

पटना: ऐतिहासिक खुदाबख्श लाइब्रेरी में आज भी मौजूद है 22 हजार दुर्लभ पांडुलिपि और पेंटिंग - Ministry of Culture, Government of India

भारत के राष्ट्रीय पुस्तकालयों में शुमार खुदाबख्श लाइब्रेरी अपने प्राचीन पांडुलिपियों और दस्तावेजों के विशाल संग्रह के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है. इस्लामी एवं भारतीय विद्या संस्कृति के संदर्भ का प्रमुख केंद्र बन चुकी यह लाइब्रेरी शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बन गया है.

खुदा बख्श लाईब्रेरी
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 3:25 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 5:38 PM IST

पटना: शहर की शान और खुदाबख्श लाइब्रेरी के संस्थापक मोहम्मद खुदा बख्श खान की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर अगस्त के पहले सप्ताह में खुदा बख्श दिवस समारोह का आयोजन किया जाता रहा है.

ऐसे में दुर्लभ दस्तावेज, पुस्तक और पेंटिंग्स से सराबोर यह लाइब्रेरी न केवल शहर परंतु देश दुनिया में भी शुमार है. इस लाईब्रेरी में 22 हजार दुर्लभ पांडुलिपियां हैं. यहां अरबी, फारसी, संस्कृत एवं पर्शियन में पांडुलिपियां संरक्षित और सुरक्षित हैं. जानकारों के मुताबिक लाइब्रेरी में रखे दुर्लभ पुस्तक, पांडुलिपियां और तस्वीरें पटना के मशहूर वकील मरहूम खुदा बख्श खान की पटना वासियों के लिए एक बेशकीमती देन है.

खुदाबख्श लाइब्रेरी, पांडुलिपियां, khuda bakhsh library in patna, patna news
पुस्तकालय में विशाल दस्तावेजों और किताबों का संग्रह

वर्ष 1891 में हुई लाईब्रेरी की स्थापना
खान खुदा बख्श ने इस लाईब्रेरी की स्थापना वर्ष 1891 में की थी. उसी वर्ष 5 अक्टूबर को बिहार और बंगाल के तत्कालीन गवर्नर सर चार्ल्स इलियट ने इस पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन किया था. यह लाइब्रेरी पहले बांकीपुर ओरिएंटल लाइब्रेरी तथा ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी के नाम से जानी जाती थी. वहीं वर्ष 1969 में भारतीय सांसद ने इसे संस्कृति विभाग के अधीन इसे एक स्वायत्त संस्था के रूप में मान्यता दे दी.

खुदाबख्श लाइब्रेरी, पांडुलिपियां, khuda bakhsh library in patna, patna news
लाइब्रेरी में रखी प्राचीन पांडुलिपियां

दुर्लभ पांडुलिपियों का है अपार संग्रह
छपरा के निवासी खान खुदा बख्श ने राजधानी पटना स्थित अशोक राजपथ में अपने पिता की ओर से दी गई पुस्तकों को संग्रहित कर इस लाइब्रेरी की स्थापना की थी. जिसमें आईने अकबरी सिकंदरनामा, बाजनामा, शाहनामा, सहित भारतीय और मुगलकालीन एवं सतरहवीं शताब्दी से जुड़ी कई पांडुलिपियां दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

लाईब्रेरी को डिजिटलाइज्ड करने की जरूरत

पूर्व आईजी मो. मासूम अजीज काजमी ने इस विशाल लाईब्रेरी के उत्थान और प्रगति की बात करते हुए कहा कि इसको डिजीटलाईज्ड करने की जरूरत है ताकि शोधार्थियों और विद्यार्थियों को इसका इस्तेमाल करने में ज्यादा से ज्यादा सहूलियत हो.

पटना के खुदाबख्श लाइब्रेरी पे पूरी रिर्पोट

पिता से विरासत में मिला यह दुर्लभ संग्रह
खुदा बख्श साहब का जन्म छपरा जिले की ओखी गांव में 2 अगस्त 1842 को हुआ था. इनके विद्वान पूर्वजों ने कभी औरंगजेब को फतवा-ए-आलमगीर लिखने में मदद की थी. इनके पिता मोहम्मद बख्श भी पुरानी किताबों के शौकीन थे. उन्हें भी करीब 300 दुर्लभ और बेशकीमती पांडुलिपि अपने पूर्वजों से मिली थी. अपने पिता के दिए गए वादों के मुताबिक 5 अक्टूबर 1891 को उन्होंने इस लाइब्रेरी की बुनियाद रखी.

लाइब्रेरी में लगी दुर्लभ पुस्तकों और पांडुलिपियों के बारे में लाइब्रेरी के असिस्टेंट जावेद बताते हैं कि खुदा बख्श का किताबों से पुराना नाता रहा है. किताबों के शौकीन मोहम्मद खुदा बख्श के पास लगभग 1400 पांडुलिपियों और कुछ दुर्लभ पुस्तकें थीं. उनके पिता मोहम्मद साहब जब 1876 में अपनी मृत्यु शैया पर थे तब उन्होंने पुस्तकों की जायदाद अपने बेटे खुदा बख्श को सौंपते हुए शहर में पुस्तकालय खोलने की इच्छा जताई थी. खुदा बख्श खान ने पिता की इस अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए विरासत में प्राप्त हुई पुस्तकों को लोगों के लिए समर्पित कर दिया.

पटना: शहर की शान और खुदाबख्श लाइब्रेरी के संस्थापक मोहम्मद खुदा बख्श खान की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर अगस्त के पहले सप्ताह में खुदा बख्श दिवस समारोह का आयोजन किया जाता रहा है.

ऐसे में दुर्लभ दस्तावेज, पुस्तक और पेंटिंग्स से सराबोर यह लाइब्रेरी न केवल शहर परंतु देश दुनिया में भी शुमार है. इस लाईब्रेरी में 22 हजार दुर्लभ पांडुलिपियां हैं. यहां अरबी, फारसी, संस्कृत एवं पर्शियन में पांडुलिपियां संरक्षित और सुरक्षित हैं. जानकारों के मुताबिक लाइब्रेरी में रखे दुर्लभ पुस्तक, पांडुलिपियां और तस्वीरें पटना के मशहूर वकील मरहूम खुदा बख्श खान की पटना वासियों के लिए एक बेशकीमती देन है.

खुदाबख्श लाइब्रेरी, पांडुलिपियां, khuda bakhsh library in patna, patna news
पुस्तकालय में विशाल दस्तावेजों और किताबों का संग्रह

वर्ष 1891 में हुई लाईब्रेरी की स्थापना
खान खुदा बख्श ने इस लाईब्रेरी की स्थापना वर्ष 1891 में की थी. उसी वर्ष 5 अक्टूबर को बिहार और बंगाल के तत्कालीन गवर्नर सर चार्ल्स इलियट ने इस पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन किया था. यह लाइब्रेरी पहले बांकीपुर ओरिएंटल लाइब्रेरी तथा ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी के नाम से जानी जाती थी. वहीं वर्ष 1969 में भारतीय सांसद ने इसे संस्कृति विभाग के अधीन इसे एक स्वायत्त संस्था के रूप में मान्यता दे दी.

खुदाबख्श लाइब्रेरी, पांडुलिपियां, khuda bakhsh library in patna, patna news
लाइब्रेरी में रखी प्राचीन पांडुलिपियां

दुर्लभ पांडुलिपियों का है अपार संग्रह
छपरा के निवासी खान खुदा बख्श ने राजधानी पटना स्थित अशोक राजपथ में अपने पिता की ओर से दी गई पुस्तकों को संग्रहित कर इस लाइब्रेरी की स्थापना की थी. जिसमें आईने अकबरी सिकंदरनामा, बाजनामा, शाहनामा, सहित भारतीय और मुगलकालीन एवं सतरहवीं शताब्दी से जुड़ी कई पांडुलिपियां दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

लाईब्रेरी को डिजिटलाइज्ड करने की जरूरत

पूर्व आईजी मो. मासूम अजीज काजमी ने इस विशाल लाईब्रेरी के उत्थान और प्रगति की बात करते हुए कहा कि इसको डिजीटलाईज्ड करने की जरूरत है ताकि शोधार्थियों और विद्यार्थियों को इसका इस्तेमाल करने में ज्यादा से ज्यादा सहूलियत हो.

पटना के खुदाबख्श लाइब्रेरी पे पूरी रिर्पोट

पिता से विरासत में मिला यह दुर्लभ संग्रह
खुदा बख्श साहब का जन्म छपरा जिले की ओखी गांव में 2 अगस्त 1842 को हुआ था. इनके विद्वान पूर्वजों ने कभी औरंगजेब को फतवा-ए-आलमगीर लिखने में मदद की थी. इनके पिता मोहम्मद बख्श भी पुरानी किताबों के शौकीन थे. उन्हें भी करीब 300 दुर्लभ और बेशकीमती पांडुलिपि अपने पूर्वजों से मिली थी. अपने पिता के दिए गए वादों के मुताबिक 5 अक्टूबर 1891 को उन्होंने इस लाइब्रेरी की बुनियाद रखी.

लाइब्रेरी में लगी दुर्लभ पुस्तकों और पांडुलिपियों के बारे में लाइब्रेरी के असिस्टेंट जावेद बताते हैं कि खुदा बख्श का किताबों से पुराना नाता रहा है. किताबों के शौकीन मोहम्मद खुदा बख्श के पास लगभग 1400 पांडुलिपियों और कुछ दुर्लभ पुस्तकें थीं. उनके पिता मोहम्मद साहब जब 1876 में अपनी मृत्यु शैया पर थे तब उन्होंने पुस्तकों की जायदाद अपने बेटे खुदा बख्श को सौंपते हुए शहर में पुस्तकालय खोलने की इच्छा जताई थी. खुदा बख्श खान ने पिता की इस अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए विरासत में प्राप्त हुई पुस्तकों को लोगों के लिए समर्पित कर दिया.

Intro:spl story:--


भारत के राष्ट्रीय पुस्तकालयों में शुमार खुदाबख्श लाइब्रेरी प्राचीन पांडुलिपियों और दस्तावेजों के विशाल संग्रह के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है, इस्लामी एवं भारतीय विद्या संस्कृति के संदर्भ का प्रमुख केंद्र बन चुकी है लाइब्रेरी शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बन गया है।



लाइब्रेरी की स्थापना विधिवत रूप से वर्ष 1891 में हुई थी उसी वर्ष 5 अक्टूबर को बिहार बंगाल के तत्कालीन गवर्नर सर चार्ल्स इलियट एक पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन किया था खान खुदा बक्श ने इसकी स्थापना की थी


Body:छपरा के निवासी खान खुदा बख्श ने राजधानी पटना स्थित अशोक राजपथ में अपने पिता द्वारा दी गई पुस्तकों को संग्रहित कर एक लाइब्रेरी की स्थापना की थी, जिसमें दुर्लभ पांडुलिपियों के अलावा आईने अकबरी सिकंदरनामा, बाजनामा, शाहनामा, सहित भारतीय और मुगलकालीन एवं सतरहवीं शताब्दी से जुड़ी कई पांडुलिपियों दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है,
दुर्लभ दस्तावेज पुस्तक और पेंटिंग से सराबोर यह लाइब्रेरी न केवल शहर बिल्कुल देश दुनिया में यह शुमार है।इस लाईब्रेरी मे 22 हजार दुर्लभ पांडुलिपियां है, अरबी फारसी संस्कृत वेद एवं पर्शियन में पांडुलिपि संरक्षित और सुरक्षित है।
जानकारों के मुताबिक लाइब्रेरी में रखे दुर्लभ पुस्तक पेंटिंग और पांडुलिपियां एवं तस्वीरे पटना के मशहूर वकील मरहूम खुदा बक्श खान की पटना वासियों के लिए बेशकीमती देन है,
खुदा बख्श साहब का जन्म छपरा जिले की ओखी गांव में 2 अगस्त 1842 को हुआ था, इनके विद्वान पूर्वजों ने कभी औरंगजेब को फतवा ए आलमगीर लिखने में मदद की थी, इनकी पिता मोहम्मद बख्श भी पुरानी किताबों के शौकीन थे, उन्हें भी करीब 300 दुर्लभ और बेशकीमती पांडुलिपि या अपने पूर्वजों से मिली थी अपने पिता के दिए गए वायदों के मुताबिक 5 अक्टूबर 1891 को उन्होंने इस लाइब्रेरी की बुनियाद रखी थी।
शहर की शान खुदाबख्श लाइब्रेरी के संस्थापक मोहम्मद खुदा बक्श खान की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर प्रतिवर्ष अगस्त के पहले सप्ताह में खुदा बक्श दिवस समारोह का आयोजन किया जाता रहा है
लाइब्रेरी में लगी दुर्लभ पुस्तकों और पांडुलिपियों के बारे में लाइब्रेरी के असिस्टेंट लाइब्रेरियन जावेद बताते हैं कि खुदा बख्श को किताबों से पुराना नाता रहा किताबों के शौकीन मोहम्मद खुदा बख्श के पास लगभग 1400 पांडुलिपियों और कुछ दुर्लभ पुस्तके थी उनके पिता मोहम्मद साहब जब 1876 में जब उनकी मृत्यु शैया पर थे उन्होंने पुस्तकों की जायदाद अपने बेटे खुदा बख्श को सौंपते हुए शहर में पुस्तकालय खोलने की इच्छा प्रकट की थी खुदा बक्श खान ने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए विरासत में प्राप्त हुई पुस्तकों को लोगों के लिए समर्पित कर दिया



Conclusion: यह पुस्तकालय बांकीपुर ओरिएंटल लाइब्रेरी तथा ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी के नाम से जाना जाता था वर्ष 1969 में भारतीय संसद में इसे संस्कृति विभाग के अधीन इसे एक स्वायत्त संस्था के रूप में मान्यता दी है
खुदाबख्श लाइब्रेरी देश दुनिया में शुमार है जहां आज 22 हजार पांडुलिपियों का संग्रह है





बाईट:---मो मासूम अजीज काजमी
पूर्व आईजी,पटना


वन टू वन
लाईब्रेरी इंचार्ज जावेद खान
Last Updated : Aug 5, 2019, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.