पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (Patna University Students Union elections) में इस बार उपाध्यक्ष पद पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है. पहली बार पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एआईएमआईएम ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी पहली बार पटना विश्वविद्यालय में उपाध्यक्ष पद पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
ये भी पढ़ें- पीयू छात्रसंघ चुनाव 2022: छात्राओं के वोट अहम, जानिये क्या हैं इनके मुद्दे
छात्र संघ चुनाव में AAP और AIMIM की एंट्री: एआईएमआईएम के छात्र संगठन की ओर से उपाध्यक्ष पद पर सबा कुतुब चुनावी समर में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन CYSF की मुनमुन कुमारी उपाध्यक्ष पद की दावेदारी ठोक रही हैं. एआईएमआईएम के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सबा कुतुब पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज के छात्र हैं.
उपाध्यक्ष पद पर उतारे दोनों पार्टी के उम्मीदवार: आम आदमी पार्टी के छात्र इकाई की उम्मीदवार मुनमुन कुमारी मगध महिला कॉलेज की छात्रा हैं. एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी दोनों ने सेंट्रल पैनल के 5 सीटों में सिर्फ उपाध्यक्ष पद पर दावेदारी ठोकी है. बताते चलें कि सेंट्रल पैनल के जो 5 सीट हैं. उसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पद शामिल हैं.
"इसका कोई विशेष फर्क छात्र संघ चुनाव में नहीं पड़ेगा. जो छात्र संगठन छात्रों के मुद्दे को लेकर अधिक सक्रिय रहते हैं उन्हें ही छात्र-छात्राएं चुनेंगी. यह अच्छी बात है कि विभिन्न राजनीतिक दल अपने छात्र संगठन को छात्र संघ चुनाव में खड़ा कर रहे हैं. लेकिन आईसा ने हमेशा छात्र हित में मुद्दे उठाए हैं. छात्रों के हर मुद्दे पर साथ रहे हैं. ऐसे में उन्हें इस बार छात्र संघ चुनाव में छात्र छात्राओं का काफी सपोर्ट मिल रहा है. उपाध्यक्ष पद पर उनकी पार्टी से मनीला फूले हैं. जो पटना विमेंस कॉलेज से इकलौती उम्मीदवार हैं और इनकी दावेदारी सबसे मजबूत है."- कुमार दिव्यम, संयुक्त सचिव, आईसा
ये भी पढ़ें- पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावः स्टूडेंट बोले- 'खरा उतरने वाले को ही मिलेगा वोट, शिक्षा सर्वोपरि'