पटना: किसान आंदोलन का आज 6वां दिन है. किसान लगातार केंद्र सरकार के कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. सभी विपक्षी पार्टियां इस मौके पर एक स्वर में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए किसानों के समर्थन में उतर आईं हैं. ऐसे में पटना के कारगिल चौक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.
कारगिल चौक में इकठ्ठा हुए आप कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि किसानों के समर्थन में पार्टी ने जिलेवार धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है.
सरकार वापस ले कृषि कानून : आप
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने साफ तौर पर कहा कि यह कृषि विधेयक कानून काला कानून है, जो किसानों के लिए हितकर नहीं है. इसको लेकर आज हम लोग यहां पटना के कारगिल चौक पर पुतला दहन कर रहे हैं. हम इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें ये खबर : जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार: वशिष्ठ नारायण सिंह
पढ़ें ये खबर : अब बिहार में तेजी से लगाए जाएंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर, कम होगा बिजली का नुकसान