पटना: प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. सभी जिलों से कोरोना के नये मरीज लगातार मिल रहे हैं. नालंदा जिले में कोरोना वायरस का एक मामला मिला है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 23 हो गई है.
बिहार के लगभग सभी जिला कोरोना वायरस के चपेट में आ चुका है. आरएमआरआई संस्थान ने मंगलवार देर रात 46 कोरोना संदिग्घ सैम्पल को जांच किया. इसमें 45 जाँच नेगेटिव आए. लेकिन एक पॉजिटिव मिला है. ये सैम्पल राजगीर सदर अस्पताल से आया था. युवक नालन्दा जिले के सिलाव निवासी के बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही वो यहां आबूधाबी से आया है.
बिहार में बढ़ रहा कोरोना
दरअसल, पिछले तीन दिनों में बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों से बिहार आए हैं, ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस बीच एहतियातन प्रशासन ने सभी लोगों को अलग रखने की व्यवस्था की है.