ETV Bharat / state

पटना: मनेर में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक महिला की मौत, अन्य दो घायल - मनेर में विवाद

मनेर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों में जमकर मारपीट हुई. घटना में तीन महिला घायल हुई. इनमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं दो का इलाज चल रहा है. बता दें कि मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के हीरा टोला में कई सालों से चल रहे पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी.

मनेर थाना
मनेर थाना
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 12:40 PM IST

पटना: मनेर में सालों से चल रहे विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. वहीं इस घटना में एक महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई. जबकि दो अन्य महिला घायल बताए जा रहे हैं. दरअसल मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के हीरा टोला मोहल्ले में कई सालों से चल रहे पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. मृतका की पहचान रंभा देवी के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें- भोजपुर: नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में जमकर हुई मारपीट

कई साल से चल रहा था विवाद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शेरपुर गांव में पुराने विवाद को लेकर महताब राय के साथ कई सालों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर स्थानीय थाना में भी मामला दर्ज किया गया था, तो वहीं शुक्रवार की देर शाम महताब राय के घर दो दर्जन लोग पहुंचे और उसके परिवार के साथ मारपीट करने लगे, जिसमें 2 महिला जख्मी हो गईं. वही एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद घटना पर पहुंची मनेर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. साथ ही घायल अन्य दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों महिलाओं का इलाज चल रहा है.

25 लोगों को बनाया नामजद
मृतका के ससुर ने स्थानीय थाना में मारपीट एवं हत्या मामले में 25 लोगों को नामजद बनाया है. जिसके बाद पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. ससुर महताब राय ने बताया कि पिछले कई सालों से पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था, जिसको लेकर स्थानीय थाना में भी लिखित आवेदन दिया गया था. मामला भी दर्ज किया गया है. वहीं मामला दर्ज होने के बाद हम सभी लोग गांव के बजाय उन लोगों के डर से कहीं और रहते थे. वहीं शुक्रवार की शाम जब घर आया, तब नामजद आरोपियों ने मेरे परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दिया. जिसमें मेरी बहू की इलाज के दौरान मौत हो गई.

दो पक्षों में हुई मारपीट
इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि शेरपुर गांव के हीरा टोला गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें 3 महिलाएं घायल हुई थीं. उन्हीं महिलाओं में से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि मृतक महिला कैंसर से पीड़ित थी. संभावना जताई जा रही है कि उसी बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. वहीं महिला के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन मिला है, जिसके आधार पर कार्रवाई पुलिस करने में लग गई है. साथ ही फरार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में पुलिस जुटी हुई है.

पटना: मनेर में सालों से चल रहे विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. वहीं इस घटना में एक महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई. जबकि दो अन्य महिला घायल बताए जा रहे हैं. दरअसल मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के हीरा टोला मोहल्ले में कई सालों से चल रहे पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. मृतका की पहचान रंभा देवी के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें- भोजपुर: नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में जमकर हुई मारपीट

कई साल से चल रहा था विवाद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शेरपुर गांव में पुराने विवाद को लेकर महताब राय के साथ कई सालों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर स्थानीय थाना में भी मामला दर्ज किया गया था, तो वहीं शुक्रवार की देर शाम महताब राय के घर दो दर्जन लोग पहुंचे और उसके परिवार के साथ मारपीट करने लगे, जिसमें 2 महिला जख्मी हो गईं. वही एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद घटना पर पहुंची मनेर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. साथ ही घायल अन्य दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों महिलाओं का इलाज चल रहा है.

25 लोगों को बनाया नामजद
मृतका के ससुर ने स्थानीय थाना में मारपीट एवं हत्या मामले में 25 लोगों को नामजद बनाया है. जिसके बाद पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. ससुर महताब राय ने बताया कि पिछले कई सालों से पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था, जिसको लेकर स्थानीय थाना में भी लिखित आवेदन दिया गया था. मामला भी दर्ज किया गया है. वहीं मामला दर्ज होने के बाद हम सभी लोग गांव के बजाय उन लोगों के डर से कहीं और रहते थे. वहीं शुक्रवार की शाम जब घर आया, तब नामजद आरोपियों ने मेरे परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दिया. जिसमें मेरी बहू की इलाज के दौरान मौत हो गई.

दो पक्षों में हुई मारपीट
इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि शेरपुर गांव के हीरा टोला गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें 3 महिलाएं घायल हुई थीं. उन्हीं महिलाओं में से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि मृतक महिला कैंसर से पीड़ित थी. संभावना जताई जा रही है कि उसी बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. वहीं महिला के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन मिला है, जिसके आधार पर कार्रवाई पुलिस करने में लग गई है. साथ ही फरार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.