पटना: पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके की रहने वाली 32 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
परिजनों का कहना है कि 10 साल पहले अर्चना की शादी धनबाद के रहने वाले विजय कुमार से हुई थी. वो अपने पति के साथ बजरंगपुरी इलाके में किराए के मकान में रहती थी. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है.
घटना के कारणों का पता नहीं
वहीं मृत महिला के भाई गौरव ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं थी जिससे उसकी बहन को इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा. महिला के भाई ने बताया कि गुरूवार की रात में उससे बातचीत हुई थी. लेकिन उस सब कुछ सामान्य था.