पटना: जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित पड़ाव के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही मौके पर मौजूद एक महिला को भी हिरासत में लिया है.
पूछताछ करने पर गिरफ्तार महिला ने बताया कि लॉकडाउन में बेरोजगार होने के कारण उसका पति अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब बेचने लगा था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार महिला के पति की तलाश कर रही है. साथ ही मामले की जांच भी शुरु कर दी है.
पुलिस महिला से कर रही पूछताछ
बिहार में शराबबंदी के बाबजूद पुलिस हर रोज किसी न किसी थाना क्षेत्र से शराब बरामद कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कुम्हरार स्तिथ पड़ाव के पास एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है.