पटना: अमूमन लोग अपने घर में बचे हुए खाने को फेंक देते हैं. बचे हुए खाने की बर्बादी को रोकने और जरूरतमंदों को खाने खिलाने के लिए रोटरी क्लब ने एक पहल किया है. लोगों के घरों और समारोहों में बचे हुए खाने को एकत्रित करने के लिए पटना के महाराणा प्रताप भवन में हैप्पी फ्रिज लगाया है. जिससे कोई भी भूखा व्यक्ति खाना निकालकर खा सकता है.
बर्बाद नहीं होगा घरों में बचा खाना
इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर गोपाल खेमका ने बताया कि हैप्पी फ्रिज में लोगों घरों और समारोहों में बचे हुए खाने को एकत्रित कर रखा जाएगा और कोई भी जरूरतमंद इंसान अपने हिसाब से इस फ्रिज से खाना निकाल कर अपनी भूख को मिटा सकता है. उन्होंने बताया कि पूरे पटना में कुल 10 जगहों इस हैप्पी फ्रिज को लगाने की योजना है.
भूखों को मिलेगा खाना
महाराणा प्रताप भवन के सेक्रेटरी राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कई बार लोगों को घरों के बचे हुए भोजन किसी को देने में असहजता होती है. कई बार भूखे लोग को भी किसी से खाना लेने में ठीक नहीं लगता. इस लिए यह पहल की गई है. फ्रिज में लोग खाना रख दिया करेंगे और जरूरतमंद यहां से खाना निकाल कर अपनी भूख मिटा लेंगे.