पटना: राजधानी में लगातार हो रही बारिश का असर अब पुराना सचिवालय में देखने को मिला है. सचिवालय के मंत्रिमंडल विभाग के लेखा शाखा में फाल्स सीलिंग का एक बड़ा टुकड़ा टूट कर गिर गया. इस घटना से सहमे कर्मचारियों ने डर के मारे दफ्तर छोड़ दिया.
बारिश में भीगने के कारण फाल्स सीलिंग फ्रेम के साथ जमीन पर आ गिरा. सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि यहां कि स्थिति इतनी डरावनी है कि अब यहां काम करने में डर लग रहा है. इस तरह की घटना पहले भी हुई है लेकिन एक ही दिन में कई घटनाएं सचिवालय भवन में पहले कभी नहीं घटी.
कर्मचारी है भयभीत
गौरतलब है कि पिछले 5 दिनों से हो रही लगातार बारिश से राज्य का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है. इसी बारिश का असर अब सरकारी दफ्तरों में भी दिखने लगा है. पुराने बिल्डिंग्स का कोई न कोई हिस्सा टूटकर गिर रहा है, जिस कारण से सरकारी कार्यालयों में काम करने से कर्मचारी खौफ खा रहे हैं.