पटना: राजधानी के पिरबहोर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, पिरबोहर थाना अंतर्गत शुभराज होटल के स्टाफ बंगाली की हत्या हो गयी है. वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. बंगाली की हत्या उसके एक सहयोगी द्वारा की गयी है.
ये भी पढ़ें: चाक चौबंद सुरक्षा के बीच राजधानी में युवक की हत्या
पश्चिम बंगाल का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले बंगाली के रूप में की गई है. वह पिछले 10 सालों से इस होटल में नौकरी कर रहा था. बताया जा रहा है कि इस होटल के एक नये स्टाफ ने बंगाली की हत्या की है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.