पटना: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से समाज को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां, एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी कृत्य को अंजाम दिया है. वहीं, मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मेडिकल के लिए उसे अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी किशोरी को उसके पड़ोस में रहने वाले अधेड़ ने बहला-फुसलाकर यारपुर के एक मकान में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, गुरुवार को पीड़ित बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में थाना पहुंचकर आरोपी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करवाया.
जांच में जुटी पुलिस
मामला संज्ञान में आते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. साथ ही पुलिस पीड़ित का मेडिकल करवाने की कवायद में जुटी है. बता दें कि पीड़ित और आरोपी का घर महज कुछ घरों की दूरी पर मौजूद है. स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी कई दिनों से बच्ची से बातचीत कर रहा था. इसके बाद हाल ही में बच्ची को बहला-फुसलाकर उसने घटना को अंजाम दिया है.