पटनाः बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग किशोरी की दुष्कर्म के बाद गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दिव्यांग थी किशोरी
जानकारी के मुताबिक किशोरी लकड़ी चुनने के लिए जा रही थी. इस दौरान कुछ मनचले उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गए. यहां दुष्कर्म के बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि किशोरी दिव्यांग थी. घटना की खबर मिलते ही बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
मामले में दो शख्स को गिरफ्तार
मामले में बख्तियारपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है. बाकी की तलाश में टीम गठित कर छापेमारी की जारी है. ग्रामीण एसपी पटना भी बख्तियारपुर पहुंच चुके हैं. विशेष अनुसंधान के लिए पटना से एफएसएल टीम और स्वान दस्ता को भी बुलाया गया है.
नहीं हुई है दुष्कर्म की पुष्टि
वहीं, हत्या का कारण या दुष्कर्म की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. हालांकि ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा का कहना है कि इस जघन्य हत्या में शामिल अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे. उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.