पटना: खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदी कटरा इलाके में किसी बात को लेकर दोस्तों में झगड़े हो गए. इस दौरान आपस में चाकूबाजी करने लगे. जिसमें एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
बताया जाता है कि कुछ दोस्त आपस में लोदी कटरा पुलिस चौकी के पास बातचीत कर रहे थे. इस दौरान किसी ने किसी बात को लेकर रानीपुर निवासी सुनील कुमार नामक युवक को चाकू मारकर फरार हो गया.
पढ़ें: 70 किलो चांदी के साथ पुलिस ने व्यवसायी को पकड़ा, आयकर विभाग कर रही जांच
लोदी कटरा इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक युवक खून से लथपथ सड़क पर गिरकर तड़पने लगा. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.