पटना: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरे भारत में गम का माहौल है. खासकर बिहार में लोग सुशांत की मौत के बाद से काफी गमजदा हैं. सीबीआई जांच की मांग के साथ-साथ सरकार से राजगीर में बन रही फिल्म सिटी का नाम उनके नाम पर रखने की मांग कर रहे हैं. इस बीच राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में पटना के एक चौक का नामकरण भी कर दिया है.
दरअसल, पटना के राजीव नगर रोड नंबर 6 स्थित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आवास है. वहां से महज थोड़ी दूर पर एक चौक है. जिसका नाम करणी सेना ने शनिवार को 'सुशांत सिंह राजपूत चौक' रख दिया है. हालांकि यह बोर्ड नगर निगम की तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं लगाया गया है. बल्कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने लगाया है.
'दिल बेचारा' को बड़े पर्दे पर रिलीज करने की मांग
इस चौक का नाम राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने रखा है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके फैंस लगातार उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसके बाद राजनीति से लेकर फिल्म जगत तक के लोगों ने भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की. वहीं, इस समय उनकी अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा' को बड़े पर्दों पर रिलीज करने की भी मांग की जा रही है.