नई दिल्ली/पटना : लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए अपने घर पहुंचना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है. पहले पैदल पलायन कर रहे मजदूर अब वाहनों की व्यवस्था कर घर जाने की अनुमति मिलने की खबरों के आधार पर दलालों के झांसे में आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही रविवार देर रात दिल्ली के कालिंदी कुंज बॉर्डर पर हुआ. जहां दो ट्रकों में 97 मजदूर बिहार जा रहे थे. और मौके पर पुलिस ने मजदूरों को पकड़ा और दो चालकों को गिरफ्तार किया.
पुलिस कर रही जांच
कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में ट्रकों में भरकर प्रवासी मजदूरों को उनके गांव ले जाने का मामला सामने आया है. देर रात दो ट्रकों में 97 प्रवासी मजदूरों को पकड़ा गया है. पुलिस ने दोनों ट्रक के चालकों को गिरफ्तार किया है. इन चालकों की पहचान उपेंद्र सिंह यादव और धर्मेंद्र सिंह यादव के तौर पर हुई है. साथ ही दोनों ट्रकों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही हैं.
दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि शुक्रवार देर रात 10:30 बजे पुलिस को दो ट्रकों पर संदेह हुआ तो उन्होने उन्हें रोका. ट्रकों की तलाशी के दौरान पता चला कि एक ट्रक से 63 प्रवासी मजदूरों को बिहार के लखीसराय ले जाया जा रहा था. इस ट्रक के चालक का नाम उपेंद्र सिंह यादव है. पुलिस ने उपेंद्र सिंह यादव को गिरफ्तार कर और ट्रक जब्त कर लिया है.
34 मजदूर जा रहे थे मधुबनी
वहीं दूसरे ट्रक से धर्मेंद्र कुमार यादव 34 मजदूरों को मधुबनी बिहार लेकर जा रहा था. इन सभी मजदूरों को ओखला से ले जाया जा रहा था. आरपी मीणा ने बताया कि उपेंद्र सिंह यादव ट्रक का मालिक भी है. वहीं, धर्मेंद्र यादव को जिस ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया है, उसका मालिक श्रवण यादव है. फिलहाल पुलिस ने सभी मजदूरों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि इस दौरान नोएडा पुलिस का कार्य भी काफी सराहनीय रहा.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के पलायन की खबरें सामने आ रही है. इसी कड़ी में दो ट्रकों से जा रहे 97 मजदूरों को कालिंदी कुंज पुलिस ने पकड़ा है, वहीं दोनों ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.