पटना: राजधानी में बीएन कॉलेज के सभागार में प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी और भारत व्यापी पिछड़ा वर्ग आंदोलन के सूत्रधार रारामलखन चन्दापुरी की 96वीं जयंती मनाई गई. इसका आयोजन अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ ने किया. इस दौरान मंत्री प्रेम कुमार, श्रवण कुमार, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, विधायक संजीव चौरसिया समेत कई प्रख्यात लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत चन्दापुरी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई.
'त्यागमूर्ति ने अपने जीवन में हमेशा नयापन लाने की कोशिश की'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चन्दापुरी युग प्रवर्तक शख्सियत थे. उन्होंने कहा कि रामलखन चन्दापुरी ने ही बाबा साहब अंबेडकर को 6 नवंबर 1951 को पटना के गांधी मैदान में पिछड़े वर्गों के लोगों को संबोधित करने के लिए बुलाया था. त्यागमूर्ति ने अपने जीवन में हमेशा नयापन लाने की कोशिश की.
'चन्दापुरी ने हमेशा असमानता के बीच समानता की लड़ाई लड़ी'
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार चन्दापुरी ने कहा कि मौजूदा वर्ण जाति और धर्म के भेद को मिटाकर व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनमानस में जागृति उत्पन्न करना है. उन्होंने कहा कि त्यागमूर्ति आरएल चन्दापुरी ने हमेशा असमानता के बीच समानता की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने गरीब दलित पिछड़ों को एकजुट कर लोकतंत्र को मजबूत किया.