ETV Bharat / state

बिहार में लू के कहर से अब तक 96 लोगों की मौत, बढ़ रही हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या - पटना

औरंगाबाद में लू लगने की वजह से लगभग 50 लोग असमय काल के गाल में समा गए हैं. मरीजो की संख्या बढ़ रही है.

अस्पताल में मरीज
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 9:35 AM IST

पटनाः सूबे के कई जिलों में बरपा लू के कहर से अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार से जारी हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. औरंगाबाद, गया, नवादा और भागलपुर में लू का कहर लगातार जारी है. लू से अब तक औरंगाबाद में 50, गया में 30, नवादा में 12, भागलपुर में 2 और मोतिहारी में भी 2 की मौत हुई है.

hospital
अस्पताल में मरीज

30 से 40 मरीज सदर अस्पताल में भर्ती
औरंगाबाद में लू लगने की वजह से मौत का सिलसिला जो शुरू हुआ वह अभी भी जारी है. लगभग 50 लोग असमय काल के गाल में समा गए. लगभग 30 से 40 मरीज अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती हैं. इस सिलसिले में डॉक्टर रवि रंजन ने बताया कि जो भी मरीज सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं, उनको तेज बुखार की शिकायत है. उनका मानना है कि यह बिल्कुल हीट स्ट्रोक का मामला है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद का टेंपरेचर लगातार बढ़ रहा है, जो भी मरीज तेज बुखार और बेहोशी हालत में आ रहे हैं वो बिल्कुल हीट स्ट्रोक का मामला है.

सभी मामले हीट स्ट्रोक के
वहीं, मोतिहारी में लू की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई, जो अपने खेत में काम कर रहे थे इसी दोरान वह बेहोश हो गए. परिजनों के जरिए पीएचसी ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. वहीं चोरमा पंचायत के नयका टोला के रहने वाले बिजली साह की मौत भी हीट स्ट्रोक से हुई है. घर के बाहर दातून से मुंह धोते समय बेहोश हुए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. भागलपुर में भी भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. यहां सन्हौला और शाहकुंड इलाके में 2 की मौत हुई है.

बयान देते डॉक्टर

जारी रहेगा मौसम का कहर
मालूम हो बिहार में इन दिनों झुलसने वाली गर्मी पड़ रही है. राजधानी पटना के साथ-साथ तमाम जिलों में भी गर्मी से लोग बेहाल हैं. यहां दिन के साथ-साथ रात में भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को दिन के तापमान ने पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया था. जबकि औरंगाबाद का पारा 45 के पार था. मौसम विभाग के अनुसार अभी ये सिलसिला जारी रहेगा.

पटनाः सूबे के कई जिलों में बरपा लू के कहर से अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार से जारी हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. औरंगाबाद, गया, नवादा और भागलपुर में लू का कहर लगातार जारी है. लू से अब तक औरंगाबाद में 50, गया में 30, नवादा में 12, भागलपुर में 2 और मोतिहारी में भी 2 की मौत हुई है.

hospital
अस्पताल में मरीज

30 से 40 मरीज सदर अस्पताल में भर्ती
औरंगाबाद में लू लगने की वजह से मौत का सिलसिला जो शुरू हुआ वह अभी भी जारी है. लगभग 50 लोग असमय काल के गाल में समा गए. लगभग 30 से 40 मरीज अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती हैं. इस सिलसिले में डॉक्टर रवि रंजन ने बताया कि जो भी मरीज सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं, उनको तेज बुखार की शिकायत है. उनका मानना है कि यह बिल्कुल हीट स्ट्रोक का मामला है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद का टेंपरेचर लगातार बढ़ रहा है, जो भी मरीज तेज बुखार और बेहोशी हालत में आ रहे हैं वो बिल्कुल हीट स्ट्रोक का मामला है.

सभी मामले हीट स्ट्रोक के
वहीं, मोतिहारी में लू की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई, जो अपने खेत में काम कर रहे थे इसी दोरान वह बेहोश हो गए. परिजनों के जरिए पीएचसी ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. वहीं चोरमा पंचायत के नयका टोला के रहने वाले बिजली साह की मौत भी हीट स्ट्रोक से हुई है. घर के बाहर दातून से मुंह धोते समय बेहोश हुए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. भागलपुर में भी भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. यहां सन्हौला और शाहकुंड इलाके में 2 की मौत हुई है.

बयान देते डॉक्टर

जारी रहेगा मौसम का कहर
मालूम हो बिहार में इन दिनों झुलसने वाली गर्मी पड़ रही है. राजधानी पटना के साथ-साथ तमाम जिलों में भी गर्मी से लोग बेहाल हैं. यहां दिन के साथ-साथ रात में भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को दिन के तापमान ने पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया था. जबकि औरंगाबाद का पारा 45 के पार था. मौसम विभाग के अनुसार अभी ये सिलसिला जारी रहेगा.

Intro:BH_AUR_SANTOSH_KUMAR_ AURANGABAD_MAUT_KA_TAANDAV_BH10003_PKG
एंकर :- औरंगाबाद में लू लगने की वजह से मौत का सिलसिला जो शुरू हुआ अभी भी जारी है लगभग 50 लोगो असमय काल के गाल में समा गये। लगभग 30 से 40 मरीज अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती हैं।


Body:गौरतलब है कि जिला का स्वास्थ्य महकमा जब तक कुछ समझ पाता तब तक एक एक करके 50 लोगो की मौत हो गई। जैसे ही यह खबर प्रशासनिक महकमे में तक पहुंची जिले के आला अधिकारी वरीय अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और सिविल सर्जन से पूरे मामले की जानकारी ली और मरीजों की दी जा रही चिकित्सक सुविधाओं को और भी बेहतर करने के इंतजाम मे जुट गई है। वही सदर हॉस्पिटल सिविल सर्जन के द्वारा मृतकों की लगभग 22 की सूची जारी की गई है।


Conclusion:डॉक्टर रवि रंजन बताया कि जो भी मरीज सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं उनको तेज बुखार की शिकायत है। उनका मानना है कि बिल्कुल हीट स्ट्रोक का मामला है जो डॉक्टर के द्वारा लगातार मरीजों को देखा जा रहा है। डॉक्टर ने बताया कि बिल्कुल औरंगाबाद का टेंपरेचर लगातार वृद्धि कर रही है जो भी मरीज तेज बुखार एवं बेहोशी हालत में आ रहे हैं और बिल्कुल हीट स्ट्रोक का मामला है किसी तरह वायरस का मामला प्रतीत नहीं होता है।
वाईट :- डॉ रवि रंजन सदर अस्पताल औरंगाबाद
नोट सिविल सर्जन के द्वारा मृतक सूची व्हाट्सएप पर है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.