ETV Bharat / state

Bihar Corona Death: जांच में बड़ा खुलासा, नीतीश सरकार ने छिपाया 4 हजार मौतों का आंकड़ा - Principal Secretary of Health Department

बिहार में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की पोल खुली है. पहले विभाग कह रहा था कि राज्य में कोरोना से 5458 लोगों की मौत हुई है. अब स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत कह रहे हैं कि करीब साढ़े 9 हजार लोगों की जान गई है.

बिहार में कोरोना से 10 हजार लोगों की मौत
बिहार में कोरोना से 10 हजार लोगों की मौत
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 10:55 PM IST

पटना : बिहार में कोरोना से मरीजों की मौत के आंकड़ों में बड़ा उछाल के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. जिसे लेकर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बुधवार को जारी आंकड़ों में 3951 और मृतकों की पुष्टि के बाद अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हजार के आसपास पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ रहे पोस्ट कोविड-19 के मरीज, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

बिहार में कोरोना से साढ़े 9 हजार लोगों की गई जान
कल तक बिहार में जहां कुल मौत 5458 थी. वहीं आज जांचोपरांत कुल मौत की संख्या 9429 तक पहुंच चुकी है. विभाग ने ना सिर्फ 3951 अन्य लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि की है बल्कि कहा गया है कि अब तक कुल 9429 लोगों की जान गई है. जिलावार बात करें तो इसमें पटना में ही सबसे ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. पहले कहा जा रहा था कि 1233 लोगों की मौत हुई है लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि पटना में 1070 नए मौतों के साथ कुल 2303, मुज्जफरपुर में 609 , बेगूसराय में 454 , दरभंगा 342 मौतें हुई हैं.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,00,196🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 6,98,397 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 7353. है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.65 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/czdtGszn55

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 589 नए मामले, 20 की मौत

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सफाई देते हुए कहा कि जिला स्तर पर कमेटी गठित की गई थी और पंचायतों से भी रिपोर्ट मंगवाया गया था. सभी जगहों से जानकारी मिलने के बाद मौत के आंकड़ों में 3951 लोगों की वृद्धि हुई है. बिहार में सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक 10000 की मौत हो चुकी है. ब्लैक फंगस से भी बिहार में अब तक 55 की मौत दर्ज की जा चुकी है. कुल 98 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल अभी 368 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना AIIMS में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 6 नए पॉजिटिव केस मिले

सरकारी आंकड़ों पर एक नजर

  • बुधवार को राज्य में 589 कोरोना संक्रमित मिले, 20 लोगों की जान गई, पटना में 55 मरीज मिले
  • कोरोना से मौत की संख्या में बढ़ोतरी- 3951
  • एक्टिव मरीजों की संख्या- 7353
  • बुधवार को ठीक हुए मरीज- 1114
  • बुधवार को कोरोना जांच- 100196
  • रिकवरी रेट - 97.65%
  • अब तक कुल संक्रमित-715189
  • अब तक कुल ठीक- 698397
  • अब तक कुल मौत- 9431
  • अब तक कुल जांच -30876628

बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या को लेकर विपक्ष से लेकर आम जनता तक कंफ्यूजन की स्थिति बनी रही लेकिन विभाग यह मानने को तैयार नहीं हो रहा था. काफी किरकिरी के बाद अब विभाग के अधिकारी अचानक सामने आए और सफाई देते हुए एक लाइन में यह कहकर निकल गए की मरने वालों की संख्या दस हजार के करीब है.

पटना : बिहार में कोरोना से मरीजों की मौत के आंकड़ों में बड़ा उछाल के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. जिसे लेकर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बुधवार को जारी आंकड़ों में 3951 और मृतकों की पुष्टि के बाद अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हजार के आसपास पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ रहे पोस्ट कोविड-19 के मरीज, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

बिहार में कोरोना से साढ़े 9 हजार लोगों की गई जान
कल तक बिहार में जहां कुल मौत 5458 थी. वहीं आज जांचोपरांत कुल मौत की संख्या 9429 तक पहुंच चुकी है. विभाग ने ना सिर्फ 3951 अन्य लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि की है बल्कि कहा गया है कि अब तक कुल 9429 लोगों की जान गई है. जिलावार बात करें तो इसमें पटना में ही सबसे ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. पहले कहा जा रहा था कि 1233 लोगों की मौत हुई है लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि पटना में 1070 नए मौतों के साथ कुल 2303, मुज्जफरपुर में 609 , बेगूसराय में 454 , दरभंगा 342 मौतें हुई हैं.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,00,196🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 6,98,397 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 7353. है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.65 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/czdtGszn55

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 589 नए मामले, 20 की मौत

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सफाई देते हुए कहा कि जिला स्तर पर कमेटी गठित की गई थी और पंचायतों से भी रिपोर्ट मंगवाया गया था. सभी जगहों से जानकारी मिलने के बाद मौत के आंकड़ों में 3951 लोगों की वृद्धि हुई है. बिहार में सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक 10000 की मौत हो चुकी है. ब्लैक फंगस से भी बिहार में अब तक 55 की मौत दर्ज की जा चुकी है. कुल 98 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल अभी 368 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना AIIMS में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 6 नए पॉजिटिव केस मिले

सरकारी आंकड़ों पर एक नजर

  • बुधवार को राज्य में 589 कोरोना संक्रमित मिले, 20 लोगों की जान गई, पटना में 55 मरीज मिले
  • कोरोना से मौत की संख्या में बढ़ोतरी- 3951
  • एक्टिव मरीजों की संख्या- 7353
  • बुधवार को ठीक हुए मरीज- 1114
  • बुधवार को कोरोना जांच- 100196
  • रिकवरी रेट - 97.65%
  • अब तक कुल संक्रमित-715189
  • अब तक कुल ठीक- 698397
  • अब तक कुल मौत- 9431
  • अब तक कुल जांच -30876628

बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या को लेकर विपक्ष से लेकर आम जनता तक कंफ्यूजन की स्थिति बनी रही लेकिन विभाग यह मानने को तैयार नहीं हो रहा था. काफी किरकिरी के बाद अब विभाग के अधिकारी अचानक सामने आए और सफाई देते हुए एक लाइन में यह कहकर निकल गए की मरने वालों की संख्या दस हजार के करीब है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.