ETV Bharat / state

बिहार में 13 विभागों में कुल 929 विशेषज्ञ चिकित्सकों की हुई नियुक्ति

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि विभाग की ओर से 929 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है. इससे लोगों को अधिक सुविधा मिलेगी और जल्द ही 9100 जीएनएम की नियुक्ति की जाएगी.

patna
patna
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 8:21 PM IST

पटना: कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. विभाग की तरफ से विभिन्न 13 विभागों में 929 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और उनके पद अस्थापना के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं. इसके अलावा जल्द ही 9100 जीएनएम की नियुक्ति भी होने जा रही है.

इन पद पर हुई नियुक्ति
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि चिकित्सकों में स्त्री रोग, शिशु रोग एवं एनएसथीसिया से जुड़े डॉक्टरों की संख्या ज्यादा हैं. उन्होंने बताया कि इनकी नियुक्ति से चिकित्सकों की कमी की भरपाई हो सकेगी. इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों में एनेस्थीसिया के 119, स्त्री रोग के 180, शिशु रोग के 165, फिजीशियन 109, जनरल सर्जरी के 148, हड्डी रोग के 88, मनोचिकित्सक 4, चर्म रोग के 18, रेडियोलॉजी के 25, माइक्रोबायोलॉजी के तीन, नेत्र रोग के 22 पैथोलॉजी के 14 एवं ईएनटी के 34 विशेषज्ञ चिकित्सक हैं.

नए कोविड स्वास्थ्य केंद्र की भी शुरुआत
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके अलावा 9100 जीएनएम की नियुक्ति भी होने जा रही है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग में इनकी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. स्वास्थ मंत्री ने बताया कि होटल पाटलिपुत्र और अशोक का में पहले से ही 85 बेड का आइसोलेशन सेंटर संचालित है. इसके साथ ही नए कोविड अस्पताल केंद्र की शुरुआत भी की गई है. इस अस्पताल में प्रत्येक पाली में 2 डॉक्टर और 3 पारा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है. इसके अलावा पटना सिटी के कंगन घाट स्थित टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर में 200 बेड का कोविड स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ हो गया है, जिसमें 50 बेड पर मरीजों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

पटना: कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. विभाग की तरफ से विभिन्न 13 विभागों में 929 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और उनके पद अस्थापना के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं. इसके अलावा जल्द ही 9100 जीएनएम की नियुक्ति भी होने जा रही है.

इन पद पर हुई नियुक्ति
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि चिकित्सकों में स्त्री रोग, शिशु रोग एवं एनएसथीसिया से जुड़े डॉक्टरों की संख्या ज्यादा हैं. उन्होंने बताया कि इनकी नियुक्ति से चिकित्सकों की कमी की भरपाई हो सकेगी. इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों में एनेस्थीसिया के 119, स्त्री रोग के 180, शिशु रोग के 165, फिजीशियन 109, जनरल सर्जरी के 148, हड्डी रोग के 88, मनोचिकित्सक 4, चर्म रोग के 18, रेडियोलॉजी के 25, माइक्रोबायोलॉजी के तीन, नेत्र रोग के 22 पैथोलॉजी के 14 एवं ईएनटी के 34 विशेषज्ञ चिकित्सक हैं.

नए कोविड स्वास्थ्य केंद्र की भी शुरुआत
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके अलावा 9100 जीएनएम की नियुक्ति भी होने जा रही है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग में इनकी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. स्वास्थ मंत्री ने बताया कि होटल पाटलिपुत्र और अशोक का में पहले से ही 85 बेड का आइसोलेशन सेंटर संचालित है. इसके साथ ही नए कोविड अस्पताल केंद्र की शुरुआत भी की गई है. इस अस्पताल में प्रत्येक पाली में 2 डॉक्टर और 3 पारा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है. इसके अलावा पटना सिटी के कंगन घाट स्थित टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर में 200 बेड का कोविड स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ हो गया है, जिसमें 50 बेड पर मरीजों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.