पटनाः एम्स में इलाजरत 92 वर्षीय एक महिला ने कोरोना से जंग जीत ली है. महिला जोगेश्वरी देवी मिथला कॉलोनी पटना की रहने वाली हैं. ये बुजुर्ग महिला 25 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं. ठीक होने के बाद घर जाते समय उन्होंने एम्स के डॉक्टरों को धन्यवाद दिया.
वहीं, एम्स में शुक्रवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 19 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. 6 लोगों ने कोरोना को मात दिया है, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जिन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई है.
शुक्रवार को 4 लोगों की कोरोना से मौत
एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शुक्रवार को 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 19 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें पटना के 9, बक्सर 1, सारण 2, वैशाली 1, सीतामढ़ी 1, मुजफ्फरपुर 2, अररिया 1,महराजगंज 1 और बलिया के 1 के मरीज शामिल हैं.