पटना: राजधानी के खुसरूपुर थाना अंतर्गत हसनपुर गांव में शव यात्रा के दौरान एक नाबालिग बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान सुबोध कुमार के 9 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रुप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
गोली लगने से मौत
बताया जा रहा है कि खुसरूपुर के हसनपुर गांव में सुबोध कुमार की मां का देहांत हो गया था. शव को घाट तक ले जाने के लिए बैंड बाजा और कीर्तन का आयोजन किया गया था. कीर्तन के दौरान संजीवन यादव ने गोली चला दी. जिसमें गोलू को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई.
पूरा मामला
- शव यात्रा के दौरान गोली लगने से बच्चे की हुई मौत
- खुशरुपुर थाना अंतर्गत हसनपुर गांव की घटना
- मृतक की पहचान 9 वर्षीय गोलू कुमार के रुप में हुई