पटना: बिहार में कोरोना से मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. शुक्रवार को राज्य के बड़े अस्पताल आईजीआईएमएस(IGIMS) में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है.
पटना के आईजीआईएमएस में फिलहाल 200 कोरोना के मरीज भर्ती है. आज भी कोरोना के 9 मरीज यहां भर्ती किये गए, जबकि 17 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ब्लैक फंगस के एक मरीज की भी मौत हुई है.
ये भी पढें: CORONA IN BIHAR: बिहार में कोरोना के 2,568 नए मामले, पटना में 19 की मौत
आईजीआईएमएस में अभी भी कुल 84 ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमे 23 कोरोना पॉजिटिव है और 61 मरीज कोरोना नेगेटिव है. संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल के अनुसार आइजीआइएमएस में अभी भी कुल 190 ऑक्सिजन बेड खाली है, जबकि आईसीयू के 5 बेड खाली है. साथ ही एचडीयू के 26 बेड खाली है. लेकिन अभी भी वेंटिलेटर युक्त बेड. जिसकी संख्या आईजीआईएमएस में 30 है. वह एक भी खाली नहीं है.