ETV Bharat / state

तबलीगी जमात से जुड़े 9 सदस्यों को किया गया क्वॉरंटीन, अन्य की तलाश जारी - तबलीगी जमात में बिहार के लोग

तबलीगी जमात से जुड़े 9 जमातियों को मोकामा के क्वॉरंटीन सेंटर में रखा गया है. प्रशासन के अनुसार यह लोग शहर दर शहर घूमकर जमात की गतिविधियों में शामिल हो रहे थे.

लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन
लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 9:09 AM IST

पटना/मोकामा: दिल्ली के तबलीगी जमात मामले के कारण पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन लगातार उन्हें खोज रहा है. इस बीच मोकामा से 9 लोग हिरासत में लिए गए हैं. तबलीगी जमात से जुड़े इन लोगों को क्वॉरंटीन कराया गया है.

दरअसल, मोकामा पुलिस को सूचना मिली थी कि तबलीगी जमात से जुड़े 9 लोग मोकामा में हैं जो इधर-उधर घूम कर यह लोग जमात में शामिल हो रहे हैं. हालांकि, दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से इन जमातियों का कोई वास्ता नहीं है. पुलिस ने कोरोना को लेकर जारी निर्देशों के तहत सभी को क्वॉरंटीन करा दिया है.

mokama
क्वॉरंटीन सेंटर के बाहर खड़े लोग

इन इलाकों में मिले लोग
जानकारी के मुताबिक मोकामा थाना क्षेत्र के फारसी मोहल्ला से 6 और हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर से 3 लोगों को खोज कर क्वॉरंटीन में रखा गया है. मोकामा नगर परिषद टाउन हॉल में बने क्वॉरंटीन सेंटर में इन जमातियों को क्वॉरंटीन कराया गया है. इनके सैंपल भी लिए जाएंगे. प्रशासन के अनुसार यह लोग शहर दर शहर घूमकर जमात की गतिविधियों में शामिल हो रहे थे. हालांकि अब तक दिल्ली निजामुद्दीन मरकज जमात से इनका कोई जुड़ाव स्थापित नहीं हुआ है.

छानबीन में जुटी है पुलिस
हालांकि, पुलिस दूसरे जमातियों के बारे में भी छानबीन कर रही है. क्वॉरंटीन कराए गए जमातियों से जानकारी लेकर जमात या मरकज में शामिल हुए दूसरे लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. गुप्त एजेंसियों से पुलिस को सूचना मिली थी कि मोकामा के भी कई लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं और जमात की गतिविधियों में शामिल रहे हैं. इसी सूचना के बाद पुलिस ने जमातियों की पड़ताल शुरू की थी.

पटना/मोकामा: दिल्ली के तबलीगी जमात मामले के कारण पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन लगातार उन्हें खोज रहा है. इस बीच मोकामा से 9 लोग हिरासत में लिए गए हैं. तबलीगी जमात से जुड़े इन लोगों को क्वॉरंटीन कराया गया है.

दरअसल, मोकामा पुलिस को सूचना मिली थी कि तबलीगी जमात से जुड़े 9 लोग मोकामा में हैं जो इधर-उधर घूम कर यह लोग जमात में शामिल हो रहे हैं. हालांकि, दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से इन जमातियों का कोई वास्ता नहीं है. पुलिस ने कोरोना को लेकर जारी निर्देशों के तहत सभी को क्वॉरंटीन करा दिया है.

mokama
क्वॉरंटीन सेंटर के बाहर खड़े लोग

इन इलाकों में मिले लोग
जानकारी के मुताबिक मोकामा थाना क्षेत्र के फारसी मोहल्ला से 6 और हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर से 3 लोगों को खोज कर क्वॉरंटीन में रखा गया है. मोकामा नगर परिषद टाउन हॉल में बने क्वॉरंटीन सेंटर में इन जमातियों को क्वॉरंटीन कराया गया है. इनके सैंपल भी लिए जाएंगे. प्रशासन के अनुसार यह लोग शहर दर शहर घूमकर जमात की गतिविधियों में शामिल हो रहे थे. हालांकि अब तक दिल्ली निजामुद्दीन मरकज जमात से इनका कोई जुड़ाव स्थापित नहीं हुआ है.

छानबीन में जुटी है पुलिस
हालांकि, पुलिस दूसरे जमातियों के बारे में भी छानबीन कर रही है. क्वॉरंटीन कराए गए जमातियों से जानकारी लेकर जमात या मरकज में शामिल हुए दूसरे लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. गुप्त एजेंसियों से पुलिस को सूचना मिली थी कि मोकामा के भी कई लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं और जमात की गतिविधियों में शामिल रहे हैं. इसी सूचना के बाद पुलिस ने जमातियों की पड़ताल शुरू की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.