पटना: नवरात्र के दौरान मां दुर्गा की भक्ति अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है. एक भक्त 9 दिनों से बिना कुछ खाए अपने सीने पर 21 कलश रख कर मां की अराधना कर रहा है. ऐसी अनूठी भक्ति पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. दूर-दूर से इसे देखने के लिए लोग आ रहे हैं.
राजधानी पटना स्थित नौलखा मंदिर में नवरात्र के दौरान नागेश्वर बाबा नाम के एक भक्त की साधना सब को आश्चर्य में डाल में दे रहा है. 9 दिनों से बिना कुछ अन-जल ग्रहण किए अपने सीने पर 21 कलश रखकर माता की आराधना कर रहे हैं. वो ऐसा पिछले 23 सालों से करते आ रहे हैं.
दूर-दूर से आतें हैं श्रद्धालु
नागेश्वर बाबा का कहना है कि वो विश्व कल्याण के लिए ऐसा करते आ रहे हैं. ऐसा करने के लिए मां दुर्गा से ही शक्ति मिलती हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा वो पिछले 23 सालों से करते आ रहे हैं. बाबा को देखने के लिए यहां लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. ऐसी कठिन तपस्या करते हुए नागेश्वर बाबा बिल्कुल स्वस्थ्य हैं.