पटना: राजधानी के बाढ़ अनुमंडल में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. क्वॉरंटाइन सेंटरों में क्वॉरंटाइन किये गये प्रवासी मजदूरों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. अभी जो बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा और पंडारक से नये मामले सामने आये हैं. मोकामा का पहला मामला सामने आया. वो सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे थे.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में 9 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
पटना जिला के पंडारक क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक, मोकामा क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक, बाढ़ के बेली स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर से 6 और बख्तियारपुर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में बने क्वॉरंटाइन सेंटर से एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अनुमंडल प्रशासन की ओर से सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. साथ ही जिले के हर इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. इसके बावजूद अनुमंडल में अचानक 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हडकंप मच गया है.
आइसोलेशन वार्ड में नहीं बची है जगह
बता दें कि कई अधिकारियों ने क्वॉरंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया था जिससे वे संतुष्ट हुये थे. इसके बाद भी क्वॉरंटाइन सेंटर में 9 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. बाढ़ अनुमंडल में बने आइसोलेशन वार्ड में जगह नहीं बची है. प्रखण्ड मुख्यालय में बनाये गये क्वॉरंटाइन सेंटरों में एक क्वॉरंटाइन सेंटर प्रखण्ड मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्र के अगवानपुर पंचायत के हाई स्कूल में बनाया गया है. अनुमंडल में एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोग काफी घबराये हुए हैं.