पटना: जिले में हैलो किड्स लिटिल चैम्प की 8वीं वर्षगांठ पर बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और पटना के महापौर सीता साहू ने किया. इस मौके पर मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि बचपन इंसान का वो खूबसूरत पल है. जो कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.
कार्यक्रम में बच्चों ने दी अनोखी प्रस्तुति
कार्यक्रम में मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि बचपन में माता-पिता के ही संस्कार से बच्चों का मानसिक और आध्यात्मिक विकास होता है. हैलो किड्स लिटिल चेप्म किड्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने एक से बढ़कर एक अनोखी प्रस्तुति दी. जिससे देख लोग दंग रह गए.
शिक्षा का मन्दिर है स्कूल
मंत्री ने कहा कि स्कूल शिक्षा का मन्दिर है जहां छात्र-छात्राओं का मानसिक और बौद्धिक विकास सम्भव है. इसलिए बचपन को खाली न जाने दें. यही इनका आधार है और जब तक आधार मजबूत नहीं होगा. तब तक बच्चों का मानसिक विकास सम्भव नहीं है.