पटनाः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान फुलवारीशरीफ (Phulwarisharif) में सातवें चरण के पंचायत चुनाव में महिलाओं ने काफी उत्साह दिखाया. काफी संख्या में बुथ पर महिलाओं ने लाइन में लगकर अपने मतों का प्रयोग किया. इस दौरान गौनपूरा पंचायत में एक 80 साल की बुजुर्ग महिला ने भी विकास के नाम पर वोट डाला.
ये भी पढ़ें- वैशाली में वोटिंग के लिए फर्स्ट वोटर्स में दिखा उत्साह, बुजुर्ग मतदाताओं में भी उमंग बरकरार
फुलवारीशरीफ के गौनपूरा पंचायत के हसनपुरा में बूथ नंबर 72 पर महिला मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिली. महिलाओं का कहना है कि सुबह से ही मतदान के लिए आई हूं. बूथ नंबर 72 पर धीमी गति से मतदान हुआ क्योंकि यहां एक ही प्रवेश द्वार है. जिस कारण वोटिंग धीरे-धीरे हो रही है.
वहीं, इस मतदान केंद्र पर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदान करने पहुंची. महिला का कहना था कि हमने वोट विकास के नाम पर दिया है. जो हमारे गांव का विकास करेगा उसी का वोट मिलेगा.
पटना फुलवारीशरीफ प्रखण्ड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण रहा. जहां कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी आई लेकिन उसे तुरंत बदलकर कर मतदान कराया गया. मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदान करने के लिए महिलाएं, पुरुष और युवकों का लम्बी कतार देखने को मिली.
ये भी पढ़ें- भागलपुर के रंगरा चौक और गोराडीह प्रखंड में मतदान जारी, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि सातवें चरण में कुल 37 जिले के 63 प्रखंडों में मतदान संपन्न हो गए. सातवें चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1,01,984 है, जिसमें 47,714 पुरुष और 54,270 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान की व्यवस्था की गई थी. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्धारित मानक के अनुसार सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.