पटना: देश का दिले कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में खेलों के महाकुंभ (Khelo India Youth Games in Bhopal) का 31 जनवरी से आगाज होने वाला है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्य प्रदेश में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. दरअसल भारत सरकार देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर साल अलग-अलग प्रतियोगिता करा रही. इसी क्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स भी आता है. जिसमें देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टॉर्च, मैस्कॉट की लॉन्चिंग, थीम सॉन्ग पर थिरके CM शिवराज
30 को होंगे रवाना: मध्यप्रदेश के मंडला में होने वाले खेलो इंडिया में गतका खेल का प्रदर्शन करने के लिए एसोसिएशन ऑफ बिहार के 8 खिलाड़ी 30 जनवरी को मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे. खेलो इंडिया में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चे लगातार हाईकोर्ट के पीछे कंक्रीट पर कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए कविता कुमारी ने कहा कि वह पहले भी खेलो इंडिया में भाग ले चुकी है. 24 दिसंबर को दिल्ली में नेशनल खेलो इंडिया में अच्छा प्रदर्शन की थी, जिसका नतीजा है कि एक बार फिर मौका मिला है.
तैयारी जोरों परः अंशु ने बताया कि तैयारी तो बहुत पहले से कर रही है. घर में मां पिता का भी काफी सपोर्ट मिल रहा है. दिल्ली में नेशनल खेलो इंडिया में भाग ले चुकी है, लेकिन इस बार मध्यप्रदेश में जो खेलो इंडिया में भाग ले रहे हैं उसके लिए काफी मेहनत कर रही है. जिससे की बिहार का भी नाम रोशन हो. इसकी तैयारी में दिन-रात कर रही है. वहीं गटका एसोसिएशन ऑफ बिहार के जनरल सेक्रेटरी भोला थापा ने कहा कि यहां से कुल 8 बच्चे रवाना हो रहे हैं, जिसमें 4 लड़के और 4 लड़कियां हैं.
इसे भी पढ़ेंः Khelo India Youth Games: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन
"हमारे बच्चे लगातार जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों को उस तरह से अभ्यास करवाएं जिससे कि वह सफल हों. नेशनल ही नहीं इंटरनेशनल खेलें. बिहार सरकार से अनुरोध करना चाहते हैं कि ऐसे खेलों के लिए हमारे खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करें. जरूरत पड़ने पर सरकार हमलोगों की मदद भी करें"- भोला थापा, जनरल सेक्रेटरी, गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार