पटना: राजधानी पटना स्थित एम्स में कोरोना वायरस से बुधवार को 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. पटना एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की.
डॉ संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय अविनाश कुमार कांत, एसके पुरी के 70 वर्षीय अरविंद कुमार सिंहा, बुद्धा कालोनी के 51 वर्षीय अलिक सारण, खगोल के 77 वर्षीय राम लोचन सिंह, शास्त्रीनगर के 70 वर्षीय हरेन्द्र किशोर सिंह, भुतनाथ रोड कि 75 वर्षीय रामजदी देवी, गुजरात के 60 वर्षीय मदन मोहन श्रीवास्तव और शेखपुरा के 30 वर्षीय टिंकू कुमार कि मौत हो गयी है.
173 कोरोना के मरीज इलाजरत
वहीं बुधवार को 19 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इनमें पटना, पूर्वी चंपारण, कटिहार और जहानाबाद के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 14 लोगों ने कोरोना को मात देकर पूरी तरह ठीक हो गए. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बता दें कि एम्स में फिलहाल कुल 173 कोरोना के मरीज भर्ती हैं.