ETV Bharat / state

गुप्तेश्वर पांडेय के DGP बनते ही 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला - 8 IPS officers transfered

पटना के आईजी नैयर हसनैन खान को आईजी मुजफ्फरपुर बनाया गया है. वहीं आईपीएस सुनील कुमार को आईजी पटना बनाया गया.

बिहार DGP गुप्तेश्वर पांडेय
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 6:02 PM IST

पटना: बिहार पुलिस के मुखिया के बदलते ही राज्य के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है. 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया जबकि 1 आईपीएस ऑफिसर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 1 फरवरी से गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है.

नैयर हसनैन खान को आईजी मुजफ्फरपुर बनाया गया

सीनियर आईपीएस ऑफिसर आलोक राज को डीजी ट्रेनिंग बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. आलोक राज पहले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर थे. अमित कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. इसके अलावा अमित कुमार के पास एडीजी रेल पटना का प्रभार पहले से है. वहीं नैयर हसनैन खान को आईजी मुजफ्फरपुर बनाया गया. वे पटना के आईजी थे.
आईपीएस सुनील कुमार बने पटना आईजी

आईपीएस सुनील कुमार को आईजी पटना बनाया गया. सुनील कुमार मुजफ्फरपुर के आईजी थे. आईपीएस अभिनव कुमार को एसपी पटना पश्चिम का मिला प्रभार मिला. पहले वे पुलिस महानिरीक्षक के सहायक रेलवे पटना के पद पर थे. आईपीएस सुधीर कुमार पोरिका को एसपी विशेष कार्यबल पटना बनाया गया. पोरिका नालंदा के एसपी थे. आनंद कुमार बीएमपी 7 के कमांडेंट बनाए गए है. कुमार पटना ग्रामीण के एसपी थे.
निलेश कुमार बने नालंदा एसपी
इनके अलावा आईपीएस निलेश कुमार नालंदा के एसपी बनाए गए हैं. पहले वे पटना में एसपी विशेष कार्यबल थे. जबकि आईपीएस संजय कुमार सिंह एसपी ग्रामीण पटना बनाए गए हैं. सिंह पहले एसपी रेल मुजफ्फरपुर थे.

undefined

पटना: बिहार पुलिस के मुखिया के बदलते ही राज्य के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है. 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया जबकि 1 आईपीएस ऑफिसर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 1 फरवरी से गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है.

नैयर हसनैन खान को आईजी मुजफ्फरपुर बनाया गया

सीनियर आईपीएस ऑफिसर आलोक राज को डीजी ट्रेनिंग बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. आलोक राज पहले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर थे. अमित कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. इसके अलावा अमित कुमार के पास एडीजी रेल पटना का प्रभार पहले से है. वहीं नैयर हसनैन खान को आईजी मुजफ्फरपुर बनाया गया. वे पटना के आईजी थे.
आईपीएस सुनील कुमार बने पटना आईजी

आईपीएस सुनील कुमार को आईजी पटना बनाया गया. सुनील कुमार मुजफ्फरपुर के आईजी थे. आईपीएस अभिनव कुमार को एसपी पटना पश्चिम का मिला प्रभार मिला. पहले वे पुलिस महानिरीक्षक के सहायक रेलवे पटना के पद पर थे. आईपीएस सुधीर कुमार पोरिका को एसपी विशेष कार्यबल पटना बनाया गया. पोरिका नालंदा के एसपी थे. आनंद कुमार बीएमपी 7 के कमांडेंट बनाए गए है. कुमार पटना ग्रामीण के एसपी थे.
निलेश कुमार बने नालंदा एसपी
इनके अलावा आईपीएस निलेश कुमार नालंदा के एसपी बनाए गए हैं. पहले वे पटना में एसपी विशेष कार्यबल थे. जबकि आईपीएस संजय कुमार सिंह एसपी ग्रामीण पटना बनाए गए हैं. सिंह पहले एसपी रेल मुजफ्फरपुर थे.

undefined
Intro:8आईपीएस अधिकारियों का तबादला । 1 आईपीएस अधिकारी को मिला अतिरिक्त प्रभार सीनियर आईपीएस आलोक राज को डीजी ट्रेनिंग बनाया गया। आलोक राज को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया। आलोक राज पहले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर थे। अमित कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया । अमित कुमार के पास एडीजी रेल पटना का प्रभार है। नैयर हसनैन खान को आईजी मुजफ्फरपुर बनाया गया । हसनैन खान पटना के आईजी थे।


Body:आईपीएस सुनील कुमार को आईजी पटना बनाया गया। सुनील कुमार मुजफ्फरपुर के आईजी थे। आईपीएस अभिनव कुमार को एसपी पटना पश्चिम का मिला प्रभार। पूर्व में पुलिस महा निरीक्षक के सहायक रेलवे पटना के पद पर थे। आईपीएस सुधीर कुमार पोरिका को एसपी विशेष कार्यबल पटना बनाया गया । पोरिका नालंदा के एसपी थे। आनंद कुमार बीएमपी 7 के कमांडेंट बनाए गए। कुमार पटना ग्रामीण के एसपी थे।


Conclusion:आईपीएस निलेश कुमार एसपी नालंदा बनाए गए। पहले एसपी विशेष कार्यबल पटना थे। आईपीएस संजय कुमार सिंह एसपी ग्रामीण पटना बनाए गए। सिंह पहले एसपी रेल मुजफ्फरपुर थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.