ETV Bharat / state

बिहार : हादसों में 8 की मौत, वज्रपात और सर्पदंश से 2 ने गंवाई जान - different districts of Bihar

बिहार के 8 जिलों में हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हुई है. सड़क हादसे में 3, डूबने से 2, वज्रपात से 1, सर्पदंश से 1 और संदिग्ध परिस्थितियों में 1 की मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

ग्रामीणों ने की आगजनी
ग्रामीणों ने की आगजनी
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:46 PM IST

पटना : बिहार के अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में कुल 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. बिहार मोतिहारी, गया, सारण, छपरा, जमुई, बेगूसराय, भोजपुर और सुपौल में ये हादसे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

खड़े ट्रक से जा भिड़ा तेज रफ्तार ट्रक, चालक की दर्दनाक मौत
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई. मामला छपवा-मोतिहारी एनएच-28 का है. यहां पहले से खड़े ट्रक पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक ड्राइवर की मौत स्टेयरिंग और सीट के बीच में फंसे होने से हो गई.

दो ट्रकों में टक्कर
दो ट्रकों में टक्कर

बाइक सवार ने वृद्धा को रौंदा, मौत
गया : जिला के टिकारी थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में दुपहिया वाहन ने एक वृद्धा को रौंद दिया. महिला की मौके पर हो गई. वहीं, उसका पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गया. इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने टिकारी मउ मुख्य मार्ग को गुलारियाचक को जाम कर दिया. जानकारी मुताबिक, श्रवण कुमार अपनी वृद्ध मां गुड़िया देवी के साथ बैंक जा रहा था. उसी दौरान ये हादसा हुआ.

सर्पदंश से महिला की मौत
सारण: जिले के इशुआपुर थाना अंतर्गत भखुरा भिट्टी गांव में सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गई. ललित कुमार कुशवाहा की 40 वर्षीय पत्नी दीपमाला देवी को सोते समय विषैले सांप ने डस लिया. प्राथमिक उपचार के दौरान सदर अस्पताल ले जाते समय दीपमाला ने दम तोड़ दिया.

पुलिसिया कार्रवाई जारी
पुलिसिया कार्रवाई जारी

बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, मौत
छपरा: जिले के तरैया में बहादुर शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी चमेली देवी को बाइक ने टक्कर मार दी. इलाज के दौरान चमेली देवी की मौत हो गई. महिला की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने आगजनी कर तरैया पोखरैरा मुख्य मार्ग बाधित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर जाम हटवाया.

ग्रामीणों ने की आगजनी
ग्रामीणों ने की आगजनी

नहाने के दौरान दो बच्चे डूबे, एक की मौत
जमुई: जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत के सिरसा गांव में नदी नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गये. इनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. डूबने वाले बच्चों में 7 वर्षीय गोलू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, 6 वर्षीय सोनू कुमार की हालत गंभीर है. श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान ये हादसा हुआ.

डूबने से 15 वर्षीय युवक की मौत
बेगूसराय : जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के लगड़ीचौर पंचायत में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक अपने दोस्तों के साथ घोंघा चुनने गया था. इस दौरान नदी में पैर फिसल गया और गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई. मृतक मेघौल पंचायत के वार्ड 9 निवासी नरेश सहनी के 15 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार बताया गया.

परिजनों में मातम
परिजनों में मातम

वज्रपात से एक की मौत, दो घायल
भोजपुर: जिले के टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोला के बिंदटोली में वज्रपात से एक की मौत हो गई. तो वहीं, 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों का इलाज आरा सदर अस्तपाल में कराया जा रहा है.

महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत
सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के बसुआ गांव में 23 वर्षीया महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मृतका के ससुराल पक्ष शव का अंतिम संस्कार कराने की तैयारी में जुटे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, मृतक महिला का पति और ससुराल के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गये. मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतक महिला का नाम संजना देवी बताया जा रहा है, जिसकी शादी 5 साल पहले सुशील पासवान से हुई थी.

पटना : बिहार के अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में कुल 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. बिहार मोतिहारी, गया, सारण, छपरा, जमुई, बेगूसराय, भोजपुर और सुपौल में ये हादसे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

खड़े ट्रक से जा भिड़ा तेज रफ्तार ट्रक, चालक की दर्दनाक मौत
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई. मामला छपवा-मोतिहारी एनएच-28 का है. यहां पहले से खड़े ट्रक पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक ड्राइवर की मौत स्टेयरिंग और सीट के बीच में फंसे होने से हो गई.

दो ट्रकों में टक्कर
दो ट्रकों में टक्कर

बाइक सवार ने वृद्धा को रौंदा, मौत
गया : जिला के टिकारी थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में दुपहिया वाहन ने एक वृद्धा को रौंद दिया. महिला की मौके पर हो गई. वहीं, उसका पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गया. इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने टिकारी मउ मुख्य मार्ग को गुलारियाचक को जाम कर दिया. जानकारी मुताबिक, श्रवण कुमार अपनी वृद्ध मां गुड़िया देवी के साथ बैंक जा रहा था. उसी दौरान ये हादसा हुआ.

सर्पदंश से महिला की मौत
सारण: जिले के इशुआपुर थाना अंतर्गत भखुरा भिट्टी गांव में सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गई. ललित कुमार कुशवाहा की 40 वर्षीय पत्नी दीपमाला देवी को सोते समय विषैले सांप ने डस लिया. प्राथमिक उपचार के दौरान सदर अस्पताल ले जाते समय दीपमाला ने दम तोड़ दिया.

पुलिसिया कार्रवाई जारी
पुलिसिया कार्रवाई जारी

बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, मौत
छपरा: जिले के तरैया में बहादुर शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी चमेली देवी को बाइक ने टक्कर मार दी. इलाज के दौरान चमेली देवी की मौत हो गई. महिला की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने आगजनी कर तरैया पोखरैरा मुख्य मार्ग बाधित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर जाम हटवाया.

ग्रामीणों ने की आगजनी
ग्रामीणों ने की आगजनी

नहाने के दौरान दो बच्चे डूबे, एक की मौत
जमुई: जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत के सिरसा गांव में नदी नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गये. इनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. डूबने वाले बच्चों में 7 वर्षीय गोलू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, 6 वर्षीय सोनू कुमार की हालत गंभीर है. श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान ये हादसा हुआ.

डूबने से 15 वर्षीय युवक की मौत
बेगूसराय : जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के लगड़ीचौर पंचायत में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक अपने दोस्तों के साथ घोंघा चुनने गया था. इस दौरान नदी में पैर फिसल गया और गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई. मृतक मेघौल पंचायत के वार्ड 9 निवासी नरेश सहनी के 15 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार बताया गया.

परिजनों में मातम
परिजनों में मातम

वज्रपात से एक की मौत, दो घायल
भोजपुर: जिले के टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोला के बिंदटोली में वज्रपात से एक की मौत हो गई. तो वहीं, 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों का इलाज आरा सदर अस्तपाल में कराया जा रहा है.

महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत
सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के बसुआ गांव में 23 वर्षीया महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मृतका के ससुराल पक्ष शव का अंतिम संस्कार कराने की तैयारी में जुटे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, मृतक महिला का पति और ससुराल के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गये. मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतक महिला का नाम संजना देवी बताया जा रहा है, जिसकी शादी 5 साल पहले सुशील पासवान से हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.