पटना: कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेशन कार्य शुरू होने के बाद प्रदेश भर में कोरोना के नए मामले में काफी कमी आई है. सोमवार के दिन काफी दिनों बाद प्रदेश भर में कोरोना के डेढ़ सौ से कम नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों की संख्या 144 रह गई है. जिसमें राजधानी पटना में 53 नए मामले मिले हैं. पटना में लगभग 6 महीने बाद 1 दिन में इतने कम नए मामले सामने आए हैं.
वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 3509 है और प्रदेश में अब तक 253913 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.08% है.
पीएमसीएच में 15 एक्टिव मरीज
सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की बात करें तो यहां वर्तमान समय में कोरोना के 15 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. सोमवार को 4 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं 1 नया मरीज अस्पताल में एडमिट हुआ है. सोमवार के दिन पीएमसीएच में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. सोमवार का दिन प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा दिन रहा और दूसरे दिन प्रदेश में 14745 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगा.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर बिहार की भावना कंठ रचेंगी इतिहास, एयरफोर्स की झांकी में आएंगी नजर
51.2% लोगों को ही कोरोना का टीका लगा
सोमवार को 28791 लोगों को कोरोना का टीका देने का लक्ष्य रखा गया था. मगर 51.2% लोगों को ही कोरोना का टीका लगा. प्रदेश में कोविशील्ड वैक्सीन 14463 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा. जबकि कोवैक्सीन का पहला डोज 283 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा. सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की बात करें तो सोमवार के दिन अस्पताल में 78 स्वास्थ्यकर्मियों का कोरोना का टीका लगा. यह सभी अस्पताल के चिकित्सक थे.
बताते चलें कि पहले दिन के वैक्सीनेशन कार्य में पीएमसीएच में शत प्रतिशत वैक्सीन का लक्ष्य पूरा हुआ था मगर दूसरे दिन 22 स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य संबंधी और निजी कारणों से टीका नहीं ले सके.
ये भी पढ़ें- बिहार के DGP एसके सिंघल का 2 सालों के लिए बढ़ा कार्यकाल, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
किसी प्रकार की एलर्जी हो तो ना लगवाएं टीका
सोमवार के दिन स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. हालांकि जिन लोगों को दवा यह किसी प्रकार की खाने की एलर्जी है वह टीका ना लगवाएं. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि गर्भवती महिलाएं या फिर जिन्हें गर्भवती होने की संभावना लग रही है, वह भी कोरोना का टीका ना लगवाएं.
स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति में साफ कहा है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए यह वैक्सीन नहीं है. ऐसे में 18 वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ लोग ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएं.
ये भी पढ़ें- रूपेश हत्याकांड: CDR से खुलेगा राज, SIT के रडार पर कई IPS अधिकारी!
बलिया में भी हुआ टीकाकरण
कोरोना के पहले चरण के टीकाकरण के दूसरे दिन भी बलिया अनुमंडल अस्पताल में कोरोना का टीकाकरण अभियान चलाया गया. जिस अभियान के दौरान निबंधित व स्वास्थ्यकर्मियों में से लगभग 80 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया. टीका लगाने के बाद सभी स्वास्थ्यकर्मी स्वस्थ थे. टीकाकरण के निरीक्षण जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हरे राम सिंह एवं यूनिसेफ के एसएमएस संजय कुमार द्वारा किया गया.
मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार, अस्पताल प्रबंधक जेड रहमान, मनीष कुमार, अखिलेश कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी : महिंद्रा एजेंसी के संचालक की गोली मारकर हत्या, लाश पर पिस्टल रख फरार हुए अपराधी
कैमूर में 70 को टीकाकरण
कैमूर में चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा कोविड-19 का टीका लगवाया गया. जिसके बाद अन्य चयनित स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का कार्य किया गया. सोमवार को वैक्सीनेशन के दौरान 100 लोगों के चयनित सूची में से मात्र 70 लोगों को ही टीका दिया गया.
स्वास्थ्य प्रबंधक एवं चिकित्सा पदाधिकारी ने आगे बताया कि वैक्सीन लेने के बाद वे अंदर से खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि वैक्सीन को लेकर किसी के बहकावे में ना आएं. ना भ्रम की स्थिति में रहें. निसंकोच निर्भय होकर अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं.