ETV Bharat / state

392 किलोमीटर सड़कों के चौड़ीकरण पर 7640.35 करोड़ रुपये होंगे खर्च: नंदकिशोर यादव - bihar news

मुख्यमंत्री ने भी पटना, गया, डोभी सड़क के निर्माण को लेकर चिंता जाहिर की थी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात भी की थी. अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फिर से निविदा जारी किया है.

nandkishore Yadav
nandkishore Yadav
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 2:21 AM IST

पटना: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राज्य के चार प्रमुख पथों के चार लेन चौड़ीकरण की निविदा जारी कर दी है. लगभग 392.50 किलोमीटर लंबाई में चौरी होने वाली सड़कों के निर्माण कार्य पर 7640. 35 करोड़ रुपए के व्यय का अनुमान है.इस बात की जानकारी पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दी है.

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि जिन चार प्रमुख पथों के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ने निविदा जारी की है, उसमें आरा- मोहनिया रोड के 119.83 किलोमीटर लंबाई के लिए 1231.11 करोड़ की राशि खर्च होगी. रजौली- बख्तियारपुर पथ के 98.2 किलोमीटर के लिए 2733.39 करोड़ खर्च होगा. नारायणपुर-पूर्णिया के 45.04 किलोमीटर के लिए 1324 . 6 करोड खर्च होगा पटना-गया-डोभी के 127.22 किलोमीटर सड़क के लिए 1751.22 करोड़ खर्च होगा. नंदकिशोर यादव के अनुसार पथों के निर्माण के लिए भू-अर्जन का कार्य पूरा हो गया है.

road
पथों के चार लेन चौड़ीकरण के लिए निविदा जारी

लंबे समय से चर्चा में रहा है ये चारों पथ
निर्माण होने वाला ये चारों महत्वपूर्ण सड़क है और लंबे समय से निर्माण कार्य को लेकर चर्चा में रहा है. कभी टेंडर को लेकर, तो कभी निर्माण करने वाली एजेंसी के बीच में ही काम छोड़ दिया. मुख्यमंत्री ने भी पटना, गया, डोभी सड़क के निर्माण को लेकर चिंता जाहिर की थी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात भी की थी. अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फिर से निविदा जारी किया है. तो इन सड़कों के निर्माण की उम्मीद एक बार फिर से जगी है

पटना: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राज्य के चार प्रमुख पथों के चार लेन चौड़ीकरण की निविदा जारी कर दी है. लगभग 392.50 किलोमीटर लंबाई में चौरी होने वाली सड़कों के निर्माण कार्य पर 7640. 35 करोड़ रुपए के व्यय का अनुमान है.इस बात की जानकारी पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दी है.

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि जिन चार प्रमुख पथों के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ने निविदा जारी की है, उसमें आरा- मोहनिया रोड के 119.83 किलोमीटर लंबाई के लिए 1231.11 करोड़ की राशि खर्च होगी. रजौली- बख्तियारपुर पथ के 98.2 किलोमीटर के लिए 2733.39 करोड़ खर्च होगा. नारायणपुर-पूर्णिया के 45.04 किलोमीटर के लिए 1324 . 6 करोड खर्च होगा पटना-गया-डोभी के 127.22 किलोमीटर सड़क के लिए 1751.22 करोड़ खर्च होगा. नंदकिशोर यादव के अनुसार पथों के निर्माण के लिए भू-अर्जन का कार्य पूरा हो गया है.

road
पथों के चार लेन चौड़ीकरण के लिए निविदा जारी

लंबे समय से चर्चा में रहा है ये चारों पथ
निर्माण होने वाला ये चारों महत्वपूर्ण सड़क है और लंबे समय से निर्माण कार्य को लेकर चर्चा में रहा है. कभी टेंडर को लेकर, तो कभी निर्माण करने वाली एजेंसी के बीच में ही काम छोड़ दिया. मुख्यमंत्री ने भी पटना, गया, डोभी सड़क के निर्माण को लेकर चिंता जाहिर की थी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात भी की थी. अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फिर से निविदा जारी किया है. तो इन सड़कों के निर्माण की उम्मीद एक बार फिर से जगी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.