ETV Bharat / state

Lockdown 4.0: आज 74 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आएंगी बिहार, कई प्रवासियों की होगी वापसी - लॉकडाउन के कारण बढ़ी परेशानी

लॉकडाउन 4 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है. पूरे बिहार में 2,137 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. जबकि 2,277लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

इमेज
इमेज
author img

By

Published : May 21, 2020, 7:25 AM IST

पटना: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच भारी संख्या में प्रवासियों का आनाा जारी है. आज भी 74 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार आएंगी. जिससे हजारोंं की संख्या प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचेंगे. प्रवासियों के आने से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. हालांकि, सरकार और प्रशासन इसको लेकर अलर्ट है.

बुधवार को भी समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बाहर से ट्रेन के माध्यम से आ रहे हैं, उन्हें रेलवे स्टेशन पर रिसीव कर प्रखंड क्वारंटीन केंद्र पर व्यवस्थित रूप से पहुंचाया जाए. इसके लिए पूरी प्लानिंग पहले से की जानी चाहिये. आपसी समन्वय बनाएं ताकि प्रवासी मजदूरों को असुविधा न हो.

सीएम का निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रखंड क्वारंटीन केंद्रों पर प्रवासी मजदूरों की बढ़ रही संख्या को देखते हुये केंद्रों की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का आदेश दिया. क्वारंटीन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की नियमित ब्रीफिंग करने का भी आदेश जारी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निहित स्वार्थ वश कोई असामाजिक तत्व क्वारंटीन केंद्रों पर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश न करे. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करते रहें.

मनरेगा में मजदूरों को सीधे मिलेगा काम
केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना में 40 हजार करोड़ का इजाफा किया है. इसी को लेकर कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद खेरिया ने कहा कि सरकार की इस योजना बिहार और यूपी को ज्यादा लाभ मिलेगा. क्योंकि ज्यादातर जो प्रवासी मजदूर हैं. वो हमारे ही राज्य के हैं. उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव है कि जो कॉन्ट्रैक्टर और ठेकेदार को मनरेगा के तहत काम दे रहे हैं. वह सीधे मजदूरों को दिया जाए.

लॉकडाउन: ऑटो चालकों का धरना
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. जिससे काफी लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. हालांकि अब धीरे-धीरे कुछ चीजों में छूट मिलनी शुरू हो गई है. लेकिन ऑटो चालकों को अभी भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर चालकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. साथ ही अपनी मांगों को रखा है.

क्वारंटीन सेंटर से भागे 150 प्रवासी
पूर्वी चंपारण में जिला प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. चिरैया के महुआवा मध्य विद्यालय क्वारंटीन सेंटर से करीब 150 प्रवासी मजदूर भाग गये. घटना के बाद प्रशासन की तरफ से मामले की जांच की जा रही है.

बिहार में 'डिजिटल चुनाव' के संकेत
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने विधानसभा का चुनाव डिजिटल तरीके से होने की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से चुनाव में मतदान का तरीका भी बदल सकता है. कई दलों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. मोदी ने संभावना जताई कि इस बार के विधासभा चुनाव में लोग घर में बैठे-बैठे ही मतदान कर पाएंगे. उनके इस बयान का सरकार में सहयोगी जेडीयू ने भी कड़ा विरोध किया है.

गयाः 'कल्याण परिवार' जरूरतमंदों की कर रहा मदद
कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ तमाम समाजसेवी संस्था भी सामने आ रहे हैं. जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर आमस टोल प्लाजा के पास सामाजिक संस्था कल्याण परिवार की ओर से प्रवासियों की मदद की गई. ट्रक और साइकिल से आ रहे प्रवासियों को फूड पैकेट, बिस्कुट, पानी की बोलत, चप्पल और मास्क दिए गए.

लॉकडाउन में शाही लीची की पहली खेप दिल्ली रवाना
शाही लीची का भरपूर स्वाद आने में थोड़ा समय और लगेगा. लेकिन, इस बीच आधी अधूरी मिठास के साथ ही शाही लीची की खेप दिल्ली रवाना होने लगी है. हालांकि, इसकी कीमत को लेकर अभी भी किसानों में दुविधा देखी जा रही है. बावजूद इसके इसे तोड़कर इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है.

पटना: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच भारी संख्या में प्रवासियों का आनाा जारी है. आज भी 74 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार आएंगी. जिससे हजारोंं की संख्या प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचेंगे. प्रवासियों के आने से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. हालांकि, सरकार और प्रशासन इसको लेकर अलर्ट है.

बुधवार को भी समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बाहर से ट्रेन के माध्यम से आ रहे हैं, उन्हें रेलवे स्टेशन पर रिसीव कर प्रखंड क्वारंटीन केंद्र पर व्यवस्थित रूप से पहुंचाया जाए. इसके लिए पूरी प्लानिंग पहले से की जानी चाहिये. आपसी समन्वय बनाएं ताकि प्रवासी मजदूरों को असुविधा न हो.

सीएम का निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रखंड क्वारंटीन केंद्रों पर प्रवासी मजदूरों की बढ़ रही संख्या को देखते हुये केंद्रों की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का आदेश दिया. क्वारंटीन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की नियमित ब्रीफिंग करने का भी आदेश जारी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निहित स्वार्थ वश कोई असामाजिक तत्व क्वारंटीन केंद्रों पर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश न करे. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करते रहें.

मनरेगा में मजदूरों को सीधे मिलेगा काम
केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना में 40 हजार करोड़ का इजाफा किया है. इसी को लेकर कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद खेरिया ने कहा कि सरकार की इस योजना बिहार और यूपी को ज्यादा लाभ मिलेगा. क्योंकि ज्यादातर जो प्रवासी मजदूर हैं. वो हमारे ही राज्य के हैं. उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव है कि जो कॉन्ट्रैक्टर और ठेकेदार को मनरेगा के तहत काम दे रहे हैं. वह सीधे मजदूरों को दिया जाए.

लॉकडाउन: ऑटो चालकों का धरना
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. जिससे काफी लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. हालांकि अब धीरे-धीरे कुछ चीजों में छूट मिलनी शुरू हो गई है. लेकिन ऑटो चालकों को अभी भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर चालकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. साथ ही अपनी मांगों को रखा है.

क्वारंटीन सेंटर से भागे 150 प्रवासी
पूर्वी चंपारण में जिला प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. चिरैया के महुआवा मध्य विद्यालय क्वारंटीन सेंटर से करीब 150 प्रवासी मजदूर भाग गये. घटना के बाद प्रशासन की तरफ से मामले की जांच की जा रही है.

बिहार में 'डिजिटल चुनाव' के संकेत
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने विधानसभा का चुनाव डिजिटल तरीके से होने की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से चुनाव में मतदान का तरीका भी बदल सकता है. कई दलों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. मोदी ने संभावना जताई कि इस बार के विधासभा चुनाव में लोग घर में बैठे-बैठे ही मतदान कर पाएंगे. उनके इस बयान का सरकार में सहयोगी जेडीयू ने भी कड़ा विरोध किया है.

गयाः 'कल्याण परिवार' जरूरतमंदों की कर रहा मदद
कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ तमाम समाजसेवी संस्था भी सामने आ रहे हैं. जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर आमस टोल प्लाजा के पास सामाजिक संस्था कल्याण परिवार की ओर से प्रवासियों की मदद की गई. ट्रक और साइकिल से आ रहे प्रवासियों को फूड पैकेट, बिस्कुट, पानी की बोलत, चप्पल और मास्क दिए गए.

लॉकडाउन में शाही लीची की पहली खेप दिल्ली रवाना
शाही लीची का भरपूर स्वाद आने में थोड़ा समय और लगेगा. लेकिन, इस बीच आधी अधूरी मिठास के साथ ही शाही लीची की खेप दिल्ली रवाना होने लगी है. हालांकि, इसकी कीमत को लेकर अभी भी किसानों में दुविधा देखी जा रही है. बावजूद इसके इसे तोड़कर इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.