नई दिल्ली/पटना : नजफगढ़ इलाके में पुलिस ने पिकेट चेकिंग के दौरान दो ऐसे टेंपो को पकड़ा है जो गरीब दिहाड़ी मजदूरों को बिहार लेकर जा रहे थे. बता दें कि इन दोनों टेंपो में महिला, पुरुष और बच्चों को मिलाकर कुल 73 लोग सवार थे.
पिकेट चेकिंग के दौरान पकड़ा
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि नजफगढ़ पुलिस टोडा मंडी चौक पर पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस ने उधर जा रहे दो टेंपो को रोककर चेकिंग की. टेंपो की तलाशी के दौरान उसमें से 73 लोग निकले. ये सब लोग छिपकर बिहार जा रहे थे.
मजदूरों को पकड़कर भेजा शेल्टर होम
इसके बाद पुलिस ने उनमें से 27 लोगों को खैरा स्थित एमसीडी प्राइमरी स्कूल के शेल्टर होम में भेज दिया. जबकि बाकी के 46 लोगों को मित्राओ के एमसीडी स्कूल के शेल्टर होम भेज दिया. ताकि वहां वे लोग आराम से रह सकें और दोबारा बाहर निकलने की कोशिश न करें. वहीं पुलिस ने दोनों टेंपो को जब्त कर उनके ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया है.