ETV Bharat / state

अलर्ट: इंग्लैंड से पटना लौटे 96 लोगों में से 71 गायब, 25 लोगों का सैंपल मिला

भारत में नया कोरोना वायरस पाया गया है. इसके बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. केंद्र सरकार ने कहा है कि नए कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए निगरानी, रोकथाम और सावधानी जरूरी है.

्
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Dec 31, 2020, 12:06 PM IST

पटना: कोरोना वायरस का कहर अभी थमा भी नहीं था कि अब कोरोना का नया स्ट्रेन परेशानी बढ़ा रहा है. अब भारत में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. जिन लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, उन्हें आइसोलेट किया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.

इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड से पटना आए 96 लोगों में से 71 लोग अपने घर से गायब मिले हैं. सिविल सर्जन की टीम लगातार उनसे संपर्क साधने में जुटी हुई है. बुधवार को मात्र 25 लोगों का सैंपल ही लिया जा सका है. लेकिन, 71 लोगों की तलाश की जा रही है, इनसे संपर्क की कोशिश की जा रही है. लेकिन अब तक उनके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि इन 25 सैंपलों में से 2 की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

''हमें 96 लोगों की सूची 23 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच दी गई है. इस सूची में उन लोगों का पता, फोन नंबर इत्यादि दिए गए हैं. फोन नंबर कई जगहों पर स्प्ष्ट नहीं है. कुछ पर कॉल पर पर फोन नहीं लग रहा है और लोगों के पते पर जाकर जब ब्रिटेन से लौटे लोगों से मिलने पहुंचे तो पता चला कि वहां से लोग कहीं और चले गए हैं. हालांकि उन लोगों तक लगातार सूचना भिजवाने का प्रयास किया जा रहा है.'' - विभा कुमारी सिंह, पटना सिविल सर्जन

पेश है रिपोर्ट

"सबकी जांच की जा रही है. सबकी खोज की जा रही है. कोई छूटेगा नहीं. सबको देखेंगे हमलोग." - मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री बिहार

नया स्ट्रेन, ज्यादा संक्रामक

⦁ लोगों को जल्दी संक्रमित करता है.

⦁ नया स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है.

⦁ वायरस का ये स्ट्रेन काफी तेजी से फैलता है.

⦁ म्यूटेशन से वायरस के उन हिस्सों में बदलाव देखने को मिला है, जो इंसान की कोशिकाओं पर असर डालते हैं.

⦁ कुछ म्यूटेशन के कारण वायरस की इंसानी कोशिकाओं को संक्रमित करने की क्षमता बढ़ जाती है.

इधर, सरकार ने जानकारी दी है कि 23 दिसंबर-31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है. यूके से वापस आ रहे लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है, जिसके बाद उनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांची जा रही है.

बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद की लैब में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आए थे. बताया जाता है कि, ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना का ये नया स्ट्रेन मौजूदा वायरस से सत्तर फीसदी अधिक विनाशकारी है.

पटना: कोरोना वायरस का कहर अभी थमा भी नहीं था कि अब कोरोना का नया स्ट्रेन परेशानी बढ़ा रहा है. अब भारत में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. जिन लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, उन्हें आइसोलेट किया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.

इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड से पटना आए 96 लोगों में से 71 लोग अपने घर से गायब मिले हैं. सिविल सर्जन की टीम लगातार उनसे संपर्क साधने में जुटी हुई है. बुधवार को मात्र 25 लोगों का सैंपल ही लिया जा सका है. लेकिन, 71 लोगों की तलाश की जा रही है, इनसे संपर्क की कोशिश की जा रही है. लेकिन अब तक उनके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि इन 25 सैंपलों में से 2 की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

''हमें 96 लोगों की सूची 23 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच दी गई है. इस सूची में उन लोगों का पता, फोन नंबर इत्यादि दिए गए हैं. फोन नंबर कई जगहों पर स्प्ष्ट नहीं है. कुछ पर कॉल पर पर फोन नहीं लग रहा है और लोगों के पते पर जाकर जब ब्रिटेन से लौटे लोगों से मिलने पहुंचे तो पता चला कि वहां से लोग कहीं और चले गए हैं. हालांकि उन लोगों तक लगातार सूचना भिजवाने का प्रयास किया जा रहा है.'' - विभा कुमारी सिंह, पटना सिविल सर्जन

पेश है रिपोर्ट

"सबकी जांच की जा रही है. सबकी खोज की जा रही है. कोई छूटेगा नहीं. सबको देखेंगे हमलोग." - मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री बिहार

नया स्ट्रेन, ज्यादा संक्रामक

⦁ लोगों को जल्दी संक्रमित करता है.

⦁ नया स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है.

⦁ वायरस का ये स्ट्रेन काफी तेजी से फैलता है.

⦁ म्यूटेशन से वायरस के उन हिस्सों में बदलाव देखने को मिला है, जो इंसान की कोशिकाओं पर असर डालते हैं.

⦁ कुछ म्यूटेशन के कारण वायरस की इंसानी कोशिकाओं को संक्रमित करने की क्षमता बढ़ जाती है.

इधर, सरकार ने जानकारी दी है कि 23 दिसंबर-31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है. यूके से वापस आ रहे लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है, जिसके बाद उनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांची जा रही है.

बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद की लैब में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आए थे. बताया जाता है कि, ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना का ये नया स्ट्रेन मौजूदा वायरस से सत्तर फीसदी अधिक विनाशकारी है.

Last Updated : Dec 31, 2020, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.